Breaking news

नोटबंदी के बाद पीएम मोदी का एक और बड़ा फैसला – आएंगे प्लास्ट‍िक के नोट! जानिए इनकी खासियत

नई दिल्ली – नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार को संसद में बताया गया कि सरकार कालेधन पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही प्लास्टिक कि करेंसी लाने वाली है।  इसके लिए आवश्‍यक  कच्‍चे माल की खरीद शुरू कर दी गई है। वित्‍त राज्‍य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में बताया कि सरकार ने य‍ह निर्णय लिया है कि अब प्‍लास्टिक या पॉलिमर सब्‍सट्रेट आधारित बैंक नोट छापे जाएंगे।  Plastic currency notes.

गौरतलब है कि फरवरी 2014 में सरकार ने संसद को बताया था कि फील्ड ट्रायल के तौर पर भौगोलिक और जलवायु विभिन्नताओं के आधार पर चयनित पांच शहरों में 10-10 रुपये के एक अरब प्लास्टिक के नोट लाए जाएंगे। उस वक्त इसके लिए कोची, मैसूर, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर का चयन किया गया था।

 

कैसे होते हैं प्लास्ट‍िक के नोट, क्या है इनकी खासियत –

आपको बता दें कि प्लास्ट‍िक के नोटों की औसत उम्र पेपर के नोटों की तुलना में दोगुना से ज्यादा यानि करीब पांच साल होती है। प्लास्ट‍िक से बने करेंसी नोट पेपर वाले नोटों की अपेक्षा साफ-सुथरे होते हैं। प्लास्ट‍िक से बने करेंसी नोट को पॉलीमर नोट भी कहा जाता है और प्लास्ट‍िक नोटों की नकल करना आसान नहीं होता है। इसलिए ये कालेधन पर लगाम लगाने में काफी कारगर साबित हो सकते हैं। एक रिसर्च के अनुसार पेपर वाले नोट की तुलना में प्लास्ट‍िक नोट के इस्तेमाल से ग्लोबल वार्मिंग में 32 फीसदी की कमी और एनर्जी डिमांड में 30 फीसदी की कमी आती है। पेपर वाले नोटों की तुलना में प्लास्ट‍िक वाले नोटों का वजन कम होता है। जिसके कारण इनका ट्रांस्पोर्टेशन और डिस्ट्रीब्यूशन भी अन्य नोटों कि तुलना में आसान होता है।

देखें वीडियो – कैसे होते हैं प्लास्ट‍िक के नोट और क्या होती है इनकी खासियत –

https://youtu.be/cMymDq8213M

Back to top button