Health

सर्दी की बीमारियों से बचने के लिए हर दिन खाएं हरी धनिया, जानिए इसके गुणकारी और जबरदस्त फायदे

सर्दी के समय हरी सब्जियों की बहार आ जाती है और इस दौरान बथुवा, पालक, सरसों और सोया-मेथी लोग खूब ज्यादा खाते हैं. मगर एक चीज कॉमन होती है जो हर मौसम में खाई जाती है फिर वो सर्दी, गर्मी या बरसात हो. बस सर्दी में उसका इस्तेमाल ज्यादा होने लगता है और हम बाद हरी धनिया की कर रहे हैं. इसे सब्जी में डालो या फिर कोई डिश सजाने के काम भी आती है लेकिन सबसे ज्यादा हरी धनिया सर्दी में खाई जाती है इसलिए ही तो सर्दी में ये सस्ती भी हो जाती है. अगर आपको भी सर्दी में तरह-तरह की बीमारियां होती हैं तो आपको हरी धनिया जरूर खाना चाहिए क्योंकि सर्दी की बीमारियों से बचने के लिए हर दिन खाएं हरी धनिया, इनके बारे में जानिए और खुद को सर्दी में भी रखिए दुरुस्त.

सर्दी की बीमारियों से बचने के लिए हर दिन खाएं हरी धनिया

सर्दी में होने वाली बीमारियों को दूर करने में धनिया के पत्ते बहुत मददगार साबित होते हैं. इस मौसम में अगर हर दिन आप हरी धनिये का सेवन करते हैं तो आपका शरीर सर्दी मुक्त रहेगा. इसका सेवन आप सब्जी, सलाद या फिर चटनी के रूप में भी कर सकते हैं. चलिए बताते हैं आपको सर्दी में हरी धनिया खाने के फायदे..

1. धनिया के पत्तों में बहुत ज्यादा विटामिन ए और सी पाया जाता है जो शरीर में रोग-प्रतिरोधी क्षमता को मजबूत बनाने में आपकी मदद करता है.

2. सर्दियों के मौसम में बहुत से लोगों को भूख ज्यादा लगती है तो ऐसे में पेट संबंदी समस्या होना आम बात होती है. जिसमें गैस, दस्त या एसिडिटी का होना आम बात है. ऐसे में इन समस्याओं को दूर करने के लिए धनिया के हरे पत्तों का सेवन जरूर करें.

3. अगर आपको यूरिन में जलन या फिर यूरिन करने में परेशानी हो रही है तो आपको हर दिन हरी धनिया के पत्ते का सेवन करना चाहिए क्योंकि इससे आपकी समस्या दूर हो सकती है.

4. हरी धनिया में वीटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो गठिया के रोगों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है.

5. धनिया के पत्ते का किसी भी रूप में सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए चमत्कारी औषधी होती है. क्योंकि यह खून में इंसुलिन की मात्रा को नियंत्रित रखता है.

6. अक्सर लोगों को चक्कर आने लगता है तो उन्हें आंवले के साथ धनिया का उपयोग करना चाहिए जिससे शरीर में बहुत राहत मिलेगी. कुछ समय बाद आपके चक्कर आने की समस्या भी कम हो जाएगी.

7. हरी धनिया के कच्चे पत्ते खाने से सांसों की बदबू भी खत्म होती है और सर्दी के समय जिनके मुंह से बदबू आती है उसमें जर्म्स पनपने लगते हैं ऐसे में हरी धनिया जरूर यूज करें.


8. अगर आपको सर्दी में अक्सर रक्त से जुड़ी कोई समस्या हो जाती है तो हरी धनिया किसी ना किसी रूप में जरूर खाएं. ऐसा करने पर आपकी समस्या दूर हगी और आपकी बॉडी में रक्त संचार प्रवाहित होता है.

Back to top button