Bollywood

70 की उम्र में हेमा मालिनी का दुर्गा रूप हो रहा है वायरल, यहां देखिये अलौक‍िक अवतार की तस्वीरे

बॉलीवुड से राजनीति में कदम रख चुकीं हेमा मालिनी ने एक सांस्कृतिक महोत्सव में हिस्सा लिया। जी हां, हेमा मालिनी नागपुर में चल रहे सांस्कृतिक महोत्सव में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने दुर्गा का किरदार निभाया। हेमा मालिनी 70 साल की उम्र में भी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों का मन मोह लेती हैं। हेमा मालिनी के एक एक स्टेप पर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने के लिए मजबूर हो जाते हैं, क्योंकि हेमा मालिनी का प्रदर्शन देखकर लोग उत्साहित हो गये। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी नेता हेमा मालिनी अपने काम में हमेशा परफेक्ट रहती हैं। यही वजह है कि जब सांस्कृतिक महोत्सव में वह प्रदर्शन करने के लिए गई तो वहां मौजूद लोग हैरान हो गये। इस कार्यक्रम में हेमा मालिनी ने दो नाटक में भाग लिया। हेमा का दुर्गा अवतार ज्यादा चर्चा में है। हेमा मालिनी के नाटक की कहानी सती से शुरू हुई, जिसके बाद हेमा मालिनी ने वहां मौजूद लोगों का दिल अपनी एक्टिंग से जीत लिया। हेमा के स्टेज पर होने से लोगों की नजरे वहां से हट नहीं रही थी। बता दें कि सांस्कृतिक महोत्सव में कई दिग्गज हस्तियां भी शामिल हुई।

स्टेज पर दिखा हेमा का दुर्गा रूप

सांस्कृतिक महोत्सव में बॉलीवुड सुंदरी हेमा मालिनी ने दुर्गा का रूप निभाया। इस दौरान वे शिवजी का किरदार निभाने वाले शख्स के साथ जमकर नाचती हुई भी दिखी। हेमा मालिनी जब नाटक कर रही थी, तब कैमरामैन ने उनकी दुर्गा अवतार की तस्वीरे खींच ली और यह तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि हेमा मालिनी ने अपने कला से लोगों का दिल जीत लिया। हेमा जब स्टेज पर मौजूद थी, तो लग रहा था जैसे कि साक्षात दुर्गा माता आ गई हो। हेमा के बारे में कहा जाता है कि वे जिस काम को हाथ में लेती हैं, वे उसमें पूरी तरह से डूब जाती हैं।

नितिन गडकरी और चंद्रशेखर बावनकुले हैं मुख्य अतिथि

नागपुर में चल रहे सांस्कृतिक महोत्सव 18 दिन तक होगा, जिसमें काफी ज्यादा संगीत, नृत्य और नाटक का खजाना देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नितिन गडकरी और चंद्रशेखर बावनकुले हैं। इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी की पत्नी भी शामिल हुई। उन्होंने जब हेमा का यह अवतार देखकर तो पूरी तरह से हैरान हो गई। जी हां, हेमा मालिनी ने जब अपना कार्यक्रम पूरा किया तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उनकी पत्नी ने उन्हें सम्मान दिया।

नृत्य के ज़रिए हेमा मालिनी ने पेश की दुर्गा की कहानी

स्टेज पर हेमा मालिनी ने जहां एक तरफ अपने नृत्य से लोगों का मन मोह लिया, तो वहीं दूसरी तरफ इसके ज़रिए उन्होंने दुर्गा की कहानी भी पेश की। इस दौरान वे शिव जी के साथ नाचती हुई नजर आई। दोनों के बीच कमाल का तालमेल दिख रहा था। कार्यक्रम के बाद हेमा मालिनी के चेहरे पर एक अलग ही चमक थी। हेमा मालिनी के करियर की बात की जाए तो वह अब राजनीति में आ चुकी हैं और बीजेपी की तरफ से सांसद भी हैं।

Back to top button