Bollywood

देखें ईशा अंबानी के संगीत समारोह के सभी वीडियो एक जगह, सभी ने दी लाजवाब पर्फामेंस

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी का प्री वेडिंग सेलीब्रेशन और संगीत समारोह उदयपुर में हुआ, ईशा की शादी के इस फंक्शन में ना सिर्फ बॉलीवुड, हॉलीवुड और बल्कि खेल की दुनिया के दिग्गजों ने भी शिरकत की और जमकर ठुमके भी लगाए। अंबानी परिवार के इस समारोह के वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज डांस करते नजर आ रहे हैं तो वहीं सलमान खान अंबानी के बेटे के बैकग्राउंड डांसर बन गए हैं। सोशल मीडिया में ये वीडियों जमकर वायरल हो रहा है, सिर्फ खान ही नहीं बल्कि बच्चनंस ने भी इनके संगीत समारोह में डांस किया। अभिषेक और ऐश्वर्या के डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें की ईशा अंबानी के संगीत समारोह में शाहरूख, सलमान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन समेत कई दिग्गजों ने शिरकत की। अपने बिंदास अंदाज ने पार्टियों में जान लाने वाले रणवार सिंह ने इस पार्टी में भी जान ला दी, रणवीर ने इस फंक्शन में खूब धमाल मचाया और उनके डांस के ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं।

बता दें कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के प्री-वेडिंग बैश में विदेश की नामी हस्तियों ने भी शिरकत की और पर्फांमेंस दी पॉप सिंगर बेयॉन्स और अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हि‍लेरी क्ल‍िंटन ने फंक्शन में शिरकत कर इसे और भी खास बना दिया, इस साल कई शादियां हुई लेकिन जिस तरह से ईशा अंबानी की शादी की धूम देखने को मिल रही है उसे देखकर यही लगता है कि इस साल की सबसे बेहतरीन शादी यही होगी। देखें ईशा अंबानी के संगीत समारोह के सारे वीडियो-

Back to top button