Bollywood

बॉलीवुड के इन 5 पॉपुलर अभिनेता खा चुके हैं जेल की हवा, दूसरे नंबर वाले का नाम जुड़ा है बड़ी घटना से

इस दुनिया में जो गलत काम करेगा उसकी सजा उन्हें मिलती ही है ये बात पूरी तरह से सही है. फिर वो कोई आम आदमी हो या फिर किसी बड़े सितारे की औलाद, अगर गलत किया है तो जेल जाना ही है. अब भले उन्होंने वो गलती अनजाने या जानबूझ के की हो लेकिन क्राइम तो क्राइम होता है. इंडस्ट्री में सितारों के नाम केस दर्ज होते रहते हैं लेकिन हम जिन 5 अभिनेताओं के बारे में बात करेंगे उन्होंने संगीन अपराध किया है और जिसका पछतावा उन लोगों को आज भी है. बॉलीवुड के इन 5 पॉपुलर अभिनेता खा चुके हैं जेल की हवा, इन्होंने अपनी गलतियां मानी है लेकिन इनके करियर और जिंदगी में एक नाम जुड़ गया है कि ये सितारे जेल की हवा खा चुके हैं हालांकि अपने अच्छे व्यवहार की वजह से इन्हें समय से एक दो महीने पहले ही छोड़ दिया गया.

बॉलीवुड के इन 5 पॉपुलर अभिनेता खा चुके हैं जेल की हवा

बॉलीवुड और विवादों का नाता बहुत ज्यादा पुराना है. अक्सर सितारे अपने किसी ना किसी बयानों या हरकतों की वजह से मीडिया में आ जाते हैं और मजबूरी में पुलिस को उनके खिलाफ एक्शन लेना पड़ जाता है. हालांकि ये पुलिस का काम है और उन्हें अपने काम को पूरी शिद्दत और ईमानदारी से करते भी हैं.

सलमान खान

साल 1995 में अभिनेता सलमान खान फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के लिए जोधपुर गए थे और यहां पर उन्होंने दुर्लभ हिरण का शिकार कर दिया था. इसके लिए कुछ दिन उन्हें जेल में रहना पड़ा था, इसके अलावा उन्होंने नशे में गाड़ी चलाई और उस दौरान फुटपाथ पर सो रहे एक आदमी के ऊपर गाड़ी चढ़ गई. ऑन स्पॉट ही वो आदमी मर गया, इसके लिए भी सलमान को जेल की हवा खानी पड़ी.

संजय दत्त

हाल ही में फिल्म संजू के जरिए आपने देख ही लिया होगा कि संजय दत्त को किन-किन वजहों से जेल जाना पड़ा था. मगर हम आपको बता दें कि संजय पर साल 1992 में अवैध हथियारों को रखने के लिए पांच सालों की सजा सुनाई गई थी. संजू ने 4 साल तिहाड़ जेल और एक साल पुणे जेल में बिताए थे. संजय दत्त काफी लंबे समय जेल में रहकर आए थे.

सैफ अली खान

छोटे नवाब सैफ अली खान के ठाठ भी नवाबों वाले हैं. इऩ्होंने एक रात होटल में किसी से लड़ाई कर ली, इस दौरान उस युवक मारा भी और उसकी नाक भी तोजड दी. इस वाक्या को उस युवक ने पुलिस तक पहुंचाया और सैफ के खिलाफ केस दर्ज कर दिया, जिसके लिए सैफ को कुछ दिन जेल की हवालात खानी पड़ी थी.

शाइनी आहूजा

फिल्म गैंगस्टर और भूल भुलैया जैसी फिल्में करने के बाद शाइनी का किरयर ऊंचाइयां छूने ही वाला था कि उनकी नौकरानी ने उनके ऊपर रेप का आरोप लगा दिया. इसकी वजह से शाइनी ने कुछ महीने जेल में बिताए लेकिन बाद में ये आरोप उसने खुद वापस ले लिया और शाइनी रिहा हो गए. मगर तब तक बॉलीवुड में उनके लिए काम मिलना बंद हो गया.

फरदीन खान

फिरोज खान के बेटे और बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान को साल 2001 में कोकिन रखने के आरोप में गिरप्तार किया गया था. इसके कारण उन्हे कुछ समय जेल में बिताना पड़ा था बाद में फरदीन रिहा हो गए थे.

Back to top button