विवाह में हो रही देरी को खत्म करते हैं वास्तु के ये 5 उपाय, जिंदगी से जुडी अहम खबर
शादी एक ऐसी चीज होती है जिसे ना करो तो भी चैन नहीं और कर लो तो भी चैन नहीं. इससे अच्छा लोग बेचैनी ही ले लेते हैं क्योंकि शादी के बाद व्यक्ति को एक पार्टनर मिल जाता है जिसके साथ हम सुख-दुख बांटते हैं. शादी इंसान की जिंदगी में बहुत ज्यादा जरूरी है लेकिन ये किसी की बहुत जल्दी तो किसी की बहुत ज्यादा देरी से होती है. ऐसा कहा जाता है कि जिनकी शादी जल्दी होती है उनका बृहस्पति तेज होता है और जिनकी शादी में देरी होती है उनकी कुंडली पर कई दोष बैठे होते हैं जिन्हें समय रहते दूर नहीं किया गया तो शादी करने के इच्छुक की कभी शादी नहीं हो पाती. विवाह में हो रही देरी को खत्म करते हैं वास्तु के ये 5 उपाय, अगर आपके साथ भी यही समस्या हो रही है तो आपको भी ये उपाय जरूर ढूंढ लेना चाहिए.
विवाह में हो रही देरी को खत्म करते हैं वास्तु के ये 5 उपाय
हिंदू धर्म में विवाह को दो आत्माओं का मिलन कहा गया है और इसके साथ ही दो परिवार भी मिलते हैं. विवाह के बंधन को बहुत ही पवित्र रिश्ता माना जाता है क्योंकि ये ऐसा रिश्ता है जो आसमान से बनकर आता है. हर किसी के लिए कोई ना कोई बनाया गया है यहां पर तो बस मिलना होता है और बहाना कैसे भी निकल आता है. मगर कभी-कभी किसी की शादी में देर होने लगती है तो लोग ना जाने कई पंडितों को लड़के या लड़की की कुंडली दिखाते हैं ऐसे में आपको सिर्फ इन 5 उपायों को कर लीजिए समस्या दूर हो जाएगी.
1. कई बार कुंडली में मंगल दशा खराब होने की वजह से भी विवाह में होने में देरी होती है. इस दोष को दूर करने के लिए घर के कमरों के दरवाजों का रंग लाल या गुलाबी कर दीजिए, वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे कुंडली की दशा मजबूत होती है.
2. वास्तु शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि विवाह की उम्र के लोगों को अपने कमरे में खाली टंकी या बंद बड़ा बर्तन नहीं रखना चाहिए. वास्तु में इसे गलत माना गया है और ऐसे में विवाह होने में समस्याएं और देरी होती है.
3. जो भी लड़का या लड़की शादी के योग्य हो गए हों तो उनके बेड के नीचे लोहे के सामान नहीं रखना चाहिए. इसके साथ ही बेड के नीचे कूड़ा-करकट भी नहीं रखना चाहिए वास्तु शास्त्र के अनुसार दोष यहीं से उस व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है जिनकी शादी करने की उम्र होती है.
4. वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब आप किसी लड़के या लड़की को देखने जा रहे हैं तो ध्यान रहे ना आपका मुंह दक्षिण दिशा में हो और ना ही आपके होने वाले पार्टनर का मुंह उस दिशा में हो. दक्षिण दिशा को मंगल कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है.
5. एक दूसरे तरीके वास्तु टिप्स में बताया गया है कि लड़के और लड़की को पीले रंग की चीजों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना सही होता है पीले रंग को गृहस्थ जीवन की खुशहाली का चिन्ह माना जाता है.