मजेदार जोक्सः पत्नी ने गुस्से में पति से कहा- मैं तंग आ गई हूं रोज
हंसते मुस्कराते रहने से जिंदगी बहुत ही आसान हो जाती है। जीवन जीते रहना भी एक कला है। जिंदगी सिर्फ काटनी थोड़ी ही है, जिंदगी जो जीनी है। ऐसे में जिंदगी को खुलकर जीने के लिए हंसना जरुरी है। आपके लिए लाएं हैं ऐसे ही मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी।
अब यह अफवाह कौन फैला रहा है कि
दीपिका को अपनी अलमारी में एक नया लहंगा दिख गया है औऱ वह फिर से रिसेप्शन देने वाली हैं।
जो लोग यह शिकायत कर रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ जगहों के नाम क्यों बदल रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि उनका खुद पहले नाम अजय सिंह बिष्ट था।
भारत एक ऐसा देश हैं जहां बारिश इंच सेंटीमीटर की जगह इस बात से मापी जाती है कि गली की नाली भरी है या नहीं और बिजली इस बात से चेक की जाती है कि बगल वाले की गई है या नहीं।
एक दिन एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड से पूछा- जानू तुम रोज एक ही ड्रेस पहनती हो, तुम्हें अजीब नहीं लगता…
लड़की- ये मेरी ऑफिस यूनीफॉर्म है, साले बेरोजगार
पत्नी ने गुस्से में पति से कहा- मैं तंग आ गई हूं रोज की किक किच से मुझे तलाक चाहिए
पति- ये लो चॉकलेट खाओ
पत्नी- मना रहे हो मुझे
पति- नहीं रे पगली, मां कहती है कुछ अच्छा करने से पहले मुंह मीठा कर लेना चाहिए।
वकील- तलाक करवाने के 50,000 रुपए लगेंगे
मुवक्किल- पागल हो क्या पंडित जी ने 1,100 रुपये में तो शादी करवाई थी
वकील- देख लिया ना सस्ते काम का नतीजा
एक बार पठान जहाज़ में एक सीट पर बैठ गया और वहां से उठने का नाम ही नहीं ले रहा था।
लोगों ने बहुत मिन्नत की लेकिन वह ना माने और बोला, “पठान का ज़ुबान एक है, हम अपना फैंसला नहीं बदलेगा।”
तभी एक आदमी आया और पठान के कान में कुछ बोला तो पठान एकदम उठकर अगली सीट पर बैठ गया।
सब लोग हैरान हो गए और उस आदमी से पूछा कि उसने ऐसा क्या कहा जो पठान मान गया।
आदमी ने कहा कि मैंने पठान से पूछा कि आप कहाँ जाओगे?
पठान ने मुझे कहा- दुबई।
तो मैंने पठान से कहा, “दुबई की सीट अगली है, यह तो अमेरिका की सीट है।
सुबह सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली- आज सुनते हो
पति- बोलो क्या हुआ
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरो का हार लेकर आए हैं।
पति- ठीक है तो वापिस सो जा और पहन लें।
पति देव थोड़ी देरी से उठे और उठते ही बोला- आज तो बड़ी गर्मी है, ठन्डे-ठन्डे पानी से नहाया जाये
नहाने के बाद पति: अरे सुनो ज़रा तौलिया देना।
पत्नी (चिल्लाते हुए): तुम्हारा हमेशा का ही यह काम है, बिना तौलिये के नहाने जाते हो। अब मैं नाश्ता बनाऊँ या तुम्हें तौलिया दूँ। चड्डी बनियान भी धो के नल पे टांग देते हो उसे भी मुझे ही उठाना पड़ता है। आज तक नहाने के बाद कभी वाइपर भी नहीं लगाया। फिर दूसरे चड्डी बनियान के लिए भी मुझे बुलाओगे।
कल तो बाल्टी भी खली छोड़ दी थी तुमने। फिर जब बाहर निकलोगे तो पूरे घर में गीले पैरों के निशान बना दोगे। फिर उस पर मिटटी पड़ेगी तो सब जगह गन्दी हो जाएगी। एक बार नौकरानी उसपे फिसल गयी थी फिर 3 दिन तक नहीं आई थी। पता है मेरा क्या हाल हुआ था काम कर कर के।
पति- साला नहा कर गलती कर दी।
यह भी पढ़ें