आपका ब्वायफ्रेंड आपसे ज्यादा कहीं आपकी बेस्ट फ्रेंड में तो इंटरेस्टेड नहीं….
क्या आपने फिल्म कॉकटेल देखी है? इस फिल्म में सैफ, दीपिका और डॉयना ने काम किया था। यहां पर इस फिल्म की बात इसलिए की जा रही है क्योंकि आजकल के रिलेशनशिप को समझाने के लिए यह फिल्म बखूबी बनाई गई थी जिसमें लड़का और लड़की साथ रहते हैं और एक दिन ल़ड़की की बेस्ट फ्रेंड से ल़ड़के कोस प्यार हो जाता है। ऐसी स्थिति किसी के साथ भी हो सकती है और यह बहुत ही खराब है। एक लड़की एक ही बार में अपनी दोस्ती और प्यार दोनों खो सकती हैं। आपको बताते हैं कि आप ऐसी स्थिति आने से पहले कैसे बच सकती हैं।
ब्वायफ्रेंड का बदल जाए नेचर
आम तौर पर जब आप उनके साथ अकेले होंगी तो उनके नेचर कुछ और होगा, लेकिन चार लोगों के आते ही वह बदल जाते हैं। यहां तक तो ठीक है, लेकिन अगर आपकी सहेली को देखकर वह आपकी ज्यादा केयर करने लगते हैं या फिर एकदम ही बदल नजर आते हैं तो समझ जाइये कि वह आपकी सहेली को पटाने की ताक में हैं। वह यह जताना चाहते हैं कि अगर उन्हें मौका मिले तो उनके लिए भी वह उतने ही केयरिंग ब्वॉयफ्रेंड बन जाएंगे।
ढूंढते हैं सहेली का साथ
तीन लोग आराम से एक साथ घूम सकते हैं। अगर वह आपकी सहेली का साथ कम्फर्टेबल हैं तो यह अच्छी बात हैं, लेकिन हर बार घूमने के लिए उन्हें साथ बुलाना सही नही है। अगर बात बात पर वह आपकी सहेली को भी बुलाने की बात करते हैं तो इसका मतलब यह हो सकता है कि वह उनमें इंटरेस्टेड हों।
सोशल मीडिया पर कर रहे स्टाक
अगर आपको ब्वॉयफ्रेंड की बात से ऐसा लग रहा है कि वह आपकी बेस्ट फ्रेंड की सोशल लाइफ के बारे में सब जानते हैं तो इसका मतलब .यह है कि वह उन्हें फेसबुक और दूसरे सोशल साइट्स पर स्टाक करते रहते हैं। वह हमेशा यह जानने में लगे हैं कि आपकी सहेली किस तरह की है और उसे क्या पसंद है।
सहेली से बढ़ाने लगें दोस्ती
अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड आपसे ज्यादा आपकी सहेली के साथ दोस्ती बढ़ाने लगे तो समझ जाइये कि वह आपसे ज्यादा उनमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं। एक नॉर्मल दोस्ती तक तो ठीक है, लेकिन उससे ज्यादा होने के मतलब है कि वह उसमें दूसरी तरह से इंटरेस्टड हैं। ऐसे में हर वक्त पर उन्हें कॉल करना, अपनी सारी खुशी पहले उन्हें बताना। साथ ही धीरे धीरे आपको भूलते जाना। यह सब इस बात का इशारा होता है कि वह आपसे ज्यादा आपकी सहेली के लिए इंटरेस्टड है।
आपसे चिड़चिड़ा होना
जब ब्वॉयफ्रेंड को रिश्ता खत्म करना होगा तो वह अपने आप चिड़चिड़ा होने लगेगा। वह ऐसा इसलिए करते हैं ताकी आपसे ब्रेकअप का बहाना उन्हें मिल सके। इसके बाद वह आपकी सहेली के पास जा सकें। हर बात में झल्लाना या फिर धीरे धीरे आपको इस बात का यकीन दिलाना कि वह आपके लिए सही नही है ताकी आप खुद ब्रेकअप कर लें। वह हर मौका ढूंढेगे की आपसे दूर हो सके। ऐसे कुछ लक्षण होते हैं यह जानने के लिए कि वह आपसे ज्यादा आपकी सहेली में दिलचस्पी रखते हैं।
यह भी पढ़ें :