इस शख्स ने अखिलेश और मुलायम की किए निकाली ऐसी आवाज कि सुनकर हो जायेंगे आप दंग … देखें वीडियो!
अगर जिंदगी में हँसी-मज़ाक ना हो तो जिंदगी बड़ी नीरस हो जाती है। ऐसे में जीवन बिताना कितना मुश्किल हो जाता है, यह बताने की जरुरत नहीं है। जीवन में हँसी-मज़ाक बना रहे, इसीलिए आप देखते हैं कि समय-समय पर कॉमेडी फ़िल्में बनती रहती हैं और कॉमेडी टीवी शो भी चलते रहते हैं। उन्ही कॉमेडी शो में आपने लोगों को कॉमेडी अलग-अलग तरीकों से करते देखा होगा। कुछ लोग चुटकुले सुनाते हैं, तो कुछ लोग मिमिक्री करते हैं। आपको बता दें मिमिक्री करना आसान नहीं होता है, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो किसी की भी आवाज हुबहू उनकी तरह ही निकालते हैं। ऐसे लोगों को देखकर जीवन में एक अलग ही तरीके का आनंद आता है।
अखिलेश और मुलायम यादव की मिमिक्री:
आपने अक्सर कलाकारों को किसी अभिनेता के आवाज को निकालते देखा होगा, लेकिन बहुत कम कलाकार हैं जो किसी राजनेता की आवाज निकालते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शख्स का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव की आवाज निकलता है। आजकल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को तेजी से शेयर भी किया जा रहा है।
यह शख्स है मिमिक्री का दीवाना:
दरअसल इटावा के रहने वाले शाशिवर्धन सिंह को मिमिक्री का बहुत ज्यादा शौक है। शाशिवर्धन पेशे से एक पत्रकार हैं और उन्होंने भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया हुआ है। आप उनकी मिमिक्री को सुनेंगे तो धोखा खा जायेंगे। इन्होने हुबहू दोनों राजनेताओं की आवाज निकाली है। इन्होने बताया कि यह पहले से मुलायम सिंह की आवाज निकालते रहे हैं, इस बार इन्होने अखिलेश सिंह की भी मिमिक्री की है।
बोला सपा की पारिवारिक दिक्कतों के बारे में:
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाशिवर्धन सिंह अखिलेश सिंह की मिमिक्री कर रहे हैं। इसमें वो सपा की पारिवारिक दिक्कतों के बारे में बोल रहे हैं। इसके बाद जवाब मुलायम सिंह की आवाज में भी देते हैं। वीडियो देखकर आप बड़े-बड़े मिमिक्री कलाकार को भी भूल जाएँगे।
वीडियो देखें: