Bollywood

बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय का दिखने लगा है बुढ़ापा, लुक देखकर आप भी नहीं पहचान पाएंगे

ये बात अटल सत्य है कि इंसान चाहे जितना पैसे वाला हो जाए, जितना बड़ा आदमी हो जाए लेकिन बचपन के बाद जवानी और उसके बाद बुढ़ापा आना ही है. बॉलीवुड में भी जितने एक्टर्स ने 90 के दशक में अपना डेब्यु किया उनमें से सभी का बुढ़ापा नजर आने लगा है अब कुछ उसे तकनीकों से छिपाते दिखते हैं तो कुछ को इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता. पिछले दिनों एक पार्टी में अभिनेता आर माधवन अपनी पत्नी के साथ स्पॉट किए गए, उस दौरान उन्हें किसी ने पहचाना ही नहीं लेकिन जब गौर से देखा गया तो वो वही एक्टर था जिसने 90 के दशक में अपनी किलर स्माइल से लड़कियों को अपना दीवाना बनाया था. बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय का दिखने लगा है बुढ़ापा, अब ये लुक उनके बुढ़ापे का असर है या फिर किसी फिल्म का लुक ये कहना थोड़ा मुश्किल ही है.

बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय का दिखने लगा है बुढ़ापा

बॉलीवुड में सफल अभिनेताओं में शामिल आर माधवन ने अपने करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी, जहां इन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में काम किया. आर माधवन अपनी पत्नी सरिता बिराजे के साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे थे. वहां पर आर माधवन को पहचानना थोड़ा मुश्किल लगा लेकिन जब मीडिया को इस बारे में पता चला तो सभी शॉक्ड रह गए. आर माधवन अपने इस लुक में बहुत ही ज्यादा बूढ़े नजर आ रहे थे जिसमें उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी और लंबे बालों ने सबको हैरान कर दिया. आर माधवन अब उम्र के आधे पड़ाव पर पहुंच चुके हैं और उनके 2 बच्चे हैं. बच्चे ज्यादा बड़े नहीं हैं फिर भी वो ऐसे बूढ़े दिखने लगे हैं और ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी ये लेटेस्ट तस्वीरें कह रही हैं.आर माधवन ने बॉलीवुड में भी बहुत सारी फिल्मों में काम किया है और हिंदी सिनेमा के प्रेमी भी इनके अभिनय को पसंद करते हैं. आर माधवन इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार हैं और उनकी कम फिल्में ही हिट हुई हैं लेकिन उनमें उनका अभिनय जबरदस्त रहा है.

1 जून, 1970 को जमशेदपुर में जन्में आर माधवन ने शुरुआत तो साउथ सिनेमा से की लेकिन हिंदी सिनेमा में भी कई फिल्मों में जान डाल दी. फिर वो फिल्म थ्री इडियट्स का फरहान हो, फिल्म रहना है तेरे दिल में का मैडी हो या फिर तनु वेड्स मनु के मनु शर्मा हों. उन्होंने हमेशा अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है और यही उनका सबसे अच्छा टैलेंट है. आर माधवन ने साला खडूस (2016), थ्री इडियट्स (2009), रहना है तेरे दिल में (2001), तनु वेड्स मनु (2011) और इसी का दूसरा पार्ट तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

Back to top button