Jokes

मजेदार जोक्स: लड़के ने वेलेंटाइन डे के दिन फौजी की लड़की को प्रोपोज किया, फौजी- कितना कमा लेते

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक बस खाई में जा गिरी.

ड्राइवर का हाथ बुरी तरह कट गया,

वो जोर जोर से चिल्ला रहा था…

ड्राइवर- हाय मेरा हाथ..हाय मेरा हाथ

पप्पू- अबे क्यों चिल्ला रहा है,

उस आदमी को देख बेचारे की गर्दन कट गई

फिर भी शांति से लेटा है

संता का एक्सीडेंट हो गया…

मरने की हालत में बिस्तर पे लेटा था.

लोगों ने पूछा- कोई आखिरी इच्छा??

संता- मेरे मरने के बाद सामने वाली फेमिली को

जरूर बुलाना

लोग- क्यों?

संता- क्यूंकि उनके घर की लेडीज मुर्दे से

लिपट लिपट कर रोतीं हैं

पप्पू ने अपने बाप को तमाचा मारा.

पड़ोसी- अरे आपका बेटा आप पर ही हाथ उठा देता है

बापू- क्या करूँ, ये साला अपनी माँ पर गया है

पड़ोसी बेहोश…

गर्लफ्रेंड- तुम शराब बहुत पीने लगे हो

बॉयफ्रेंड-  अरे ये चीज़ ही ऐसी है

गर्लफ्रेंड- बोतल पर तो साफ़-साफ़

लिखा होता है “खतरा”, फिर भी क्यों पीते हो?

बॉयफ्रेंड- अरे पगली हम “खतरों के खिलाड़ी” हैं

पिंकी- डॉक्टर साहब मुझे अजीब सी

बीमारी लग गयी है

डॉक्टर- कौन सी

पिंकी- जब मैं किसी से बात करती हूँ

तो वो मुझे दिखाई नहीं देता

डॉक्टर- ओह्ह ऐसा कब-कब होता है?

पिंकी- जब किसी से फोन पे

बात करती हूँ तब

डॉक्टर अब तक बेहोश है…

लड़की नयी जीन्स पहनकर आयी.

लड़की- भैया एक पिज्जा देना

दुकानवाला- मैडम खाना है या पैक कर दूँ

लड़की- हाँ खाना है, पैक कर दो

ये लड़कियां भी ना, कौन समझाए इन्हें….

पत्नी रूठकर- तुम मेरा जरा भी

ध्यान नहीं रखते

पति- अरे एक तुम ही तो हो

जो मेरे इस घर को स्वर्ग बना सकती हो

पत्नी- सचमुच डार्लिंग…..कैसे?

पति- मायके जाकर

पढ़ें : मजेदार जोक्सः दोस्त- भाई मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है…

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button