Jokes

मजेदार जोक्स: एक बच्चा अपने दादाजी से कहता है, बच्चा- दादाजी 80 साल की उम्र में भी आप दादी को

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

मुन्नाभाई- ए सर्किट, ये कुत्ते पूंछ क्यों हिलाते हैं?

सर्किट- कॉमन सेंस की बात है भाई, अब पूंछ कुत्ते को

तो नही हिला सकती ना!!

लड़की अपने प्रेमी से लड़ रही थी.

लड़की- मुझे ब्रेकअप चाहिए

लड़का- नहीं मेरी जान

लड़की- मैंने जो गिफ्ट दिए वो वापस करो.

घडी, जींस, शूज, बेल्ट सब दो वापस मेरा

लड़का- ठीक है…तुझे जो इतने दिन बाइक पे बैठा के घुमाया

उसका पेट्रोल वापस कर

लड़की- जानू इतनी जल्दी गुस्सा क्यों करते हो,

मैं मजाक कर रही हूं

एक दिन रास्ते में वकील साहब को एक भिखारी मिल गया.

भिखारी (वकील साहब से)- बाबू कुछ पैसे दे दो

वकील साहब (भिखारी से)- अरे भई, मोटे तगड़े हो, कुछ काम क्यों नहीं करते?

भिखारी (वकील साहब से)- मैंने पैसे मांगे है, सलाह नहीं

पति- कल तुम मायके गयी थी, पीछे से चोर आये

और मुझे बहुत पीटा.

पत्नी- आपने शोर नहीं मचाया?

पति- मैं तेरी तरह डरता नहीं जो शोर मचाऊं

पत्नी- तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो?

पति- अब क्या हुआ? क्या कर दिया ऐसा मैंने?

पत्नी- तुमने जो कल सिलिंडर लगाया था…

पति- हां लगाया था

पत्नी- पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार दूध

उबला दोनों बार ही दूध फट गया

लड़की अपनी जेब में आईफोन 10 डालकर रास्ते पर

चल रही थी तभी उसका पैर फिसला और गिर पड़ी.

कुछ खटाक से टूटने की आवाज़ आई, दिल थाम कर लड़की

बोली, “भगवान् करे हड्डी हो”

 

चिंटू ने स्कूल में गजब तो तब ढा दिया जब वह क्लास में

टीचर से ‘मे आई गो टू टॉयलेट’ पूछ कर

‘टॉयलेट मूवी’ देखने सिनेमा हॉल चला गया!

एक बार एक भिखारी को 100 रुपये मिले तो

भिखारी एक 5 स्टार होटल में खाना खाने गया.

पेट भर के खाना खाने के बाद बिल 10000 का आया.

भिखारी ने पैसे देने से मना कर दिया तो मैनेजर ने

उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

भिखारी ने पुलिस को वो 100 रुपये दिए और छूट गया.

इसे कहते हैं असली मैनेजमेंट.

पढ़ें : मजेदार जोक्स: पप्पू की बीवी हॉस्पिटल में एडमिट थी, डॉक्टर- आई एम सॉरी, आपकी बीवी बस 2 दिनों

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button