Bollywood

दीपवीर के रिसेप्शन पर बिग बी ने कुछ यूं लगाए ठुमके, देखें पार्टी के इनसाइड वीडियोज और पिक्चर्स

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: दीपिका और रणवीर ने  1 दिसंबर की रात को अपनी शादी का तीसरा रिसेप्शन मुंबई के होटल हयात में दिया जिसमें बॉलीवुड से लेकर के कई दिग्गज शामिल हुए। दीपिका रणवीर ने शादी भले ही भारत से दूर इटली के लेक कोमो में की हो लेकिन उन्होंने अपने दोस्तों का खासा ख्याल रखा और सभी के लिए एक नहीं बल्कि तीन पार्टियां रखीं।

 

बता दें कि दोनों के इस रिसेप्शन की तस्वीरों ने  बीती शाम से ही सोशल मीडिया में धमाल मचा रखा है। रेड कलर के गाउन में दीपिका ने सबका दिल चुराया तो वहीं ब्लैक कलर के थ्री पीस कोट में रणवीर भी किसी प्रिंस से कम नहीं लगे। रात से ही सोशल मीडिया पर सेंशेसल बनी इनकी पार्टी की तस्वीरों और वीडियो में एक वीडियो है जो कुछ ज्यादा ही वायरल हो रहा है, और वो वीडियो है बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का। वीडियो पार्टी का है जिसमें अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह चुम्मा-चुम्मा दे दे वीडियो पर डांस करते नजर आ रहे हैं। देखें वीडियो-

बता दें कि शायद ही बॉलीवुड का कोई ऐसा शख्स हो जो दीपवीर के रिसेप्शन में शामिल ना हुआ है, बॉलीवुड जगत से लेकर के खेल जगत तक के बड़े-बड़े दिग्गज इनकी खुशी में शरीक होने पहुंचे। बता दें कि सिर्फ दीपवीर ही नहीं बल्कि उनकी पार्टी में शामिल होने वाले सभी सेलेब्स इतने खूबसूरत लग रहे थे कि उन पर से भी नजर नहीं हट रही थी।चलिए डालते हैं उनकी तस्वीरों पर एक नजर-

बता दें कि इसके पहले भी दीपवीर अपनी शादी की तीन पार्टीज दे चुके हैं। दीपवीर की शादी की एक पार्टी रणवीर की बहन रितिका ने उनके लिए प्लैन की थी जिसमें उनके करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी, इस पार्टी को होस्ट रणवीर सिंह ने किया था और दीपका को लेकर ऐसी बात कह दी थी को शर्म से लाल हो गई थीं। रणवीर ने पार्टी में आए लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैंने दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला से शादी की है। उस पार्टी में भी लोगों ने खूब मस्ती की और उस पार्टीज के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए। देखें वीडियो-

दीपवीर के रिसेप्शन पर लगा हस्तियों का मेला, देखें उनके रिसेप्शन की एक्सक्लूसिव तस्वीरें

प्रियंका और निक की शादी में हो गया बवाल, पुलिस को करना पड़ा बीच बचाव

Back to top button