Jokes

मजेदार जोक्सः दोस्त- भाई मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है…

दुनिया भर में कॉमेडी शो इतने हिट क्यों होते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि लोगों को हंसना पसंद है, लेकिन उन्हें हंसाना कठिन। हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर आपको आ जाएगी हंसी।

एक औरत ख़रीदारी करने शॉपिंग मॉल मैं गई कैश काउंटर पर पेमेंट करने के लिए उसने पर्स खोला तो दुकानदार ने महिला के पर्स में टीवी का रिमोट देखा, दुकानदार से रहा नहीं गया उसने पूछा, “आप टीवी का रिमोट हमेशा अपने साथ लेकर चलती हैं?”

औरत नहीं, हमेशा नहीं, लेकिन आज मेरे पति ने खरीदारी के लिए मेरे साथ आने से मना कर दिया था।

दुकानदार हंसते हुए बोला,- मैं सभी सामान वापस रख लेता हूँ आप के पति ने आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया हैं।

शिक्षा: अपने पति के शौक का सम्मान करें।

कहानी अभी भी जारी है-

महिला थोड़ी हंसी फिर अपने पर्स से अपने पति का क्रेडिट कार्ड निकला और सभी बिल की पेमेंट कर दी। पति ने पत्नी का कार्ड ब्लॉक कर दिया था पर अपना कार्ड नहीं।

शिक्षा: एक नारी की शक्ति को कभी कम नहीं समझना चाहिए।

एक बार एक अमीर आदमी एक लड़की के प्यार में पड़ गया और

हर हालत में उससे शादी करना चाहता था।

एक दिन उसने लड़की के पिता के आगे शादी का प्रस्ताव रख दिया कि

अगर आप अपनी बेटी की शादी मेरे साथ करवा दें तो मैं उसके वजन के बराबर आपको सोना दूंगा।

यह सुनकर लड़की के पिता कुछ सोच में पड़ गए और सोचने के बाद बोले कि

आप मुझे कुछ समय दीजिये।

आदमी: कुछ दिन और, क्या आप कुछ और सोचना चाहते हैं?

पिता: नहीं, सोचना तो कुछ नहीं बस मेरी बेटी का वजन थोडा बढ़ जाये!

एक बार पठान जहाज़ में एक सीट पर बैठ गया और वहाँ से उठने का नाम ही नहीं ले रहा था।

लोगों ने बहुत मिन्नत की लेकिन वो न माना और बोला, “पठान का ज़ुबान एक है, हम अपना फैंसला नहीं बदलेगा।”

तभी एक आदमी आया और पठान के कान में कुछ बोला तो पठान एकदम उठकर अगली सीट पर बैठ गया।

सब लोग हैरान हो गए और उस आदमी से पूछा कि उसने ऐसा क्या कहा जो पठान मान गया।

आदमी ने कहा कि मैंने पठान से पूछा कि आप कहाँ जाओगे?

पठान ने मुझे कहा, “दुबई।”

तो मैंने पठान से कहा, “दुबई की सीट अगली है, यह तो अमेरिका की सीट है।

दोस्त- भाई मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है।

दूसरा दोस्त- अरे वाह, बधाई हो, कब?

दोस्त- मेरी 20 जून को और उसकी 6 जुलाई को।

अभी अभी सूत्रों से पता चला है कि मोदी जीने पूरे देश में वाई फाई लगवा दिए है

उन्होंने यह भी कहा है कि अगर मुझे फिर से 2019 में जितवा दिया तो मैं पासवर्ड भी बता दूंगा।

दोस्त आया था कब्र पर दिया जलाने के वास्ते

गौर फरमाइगा, दोस्त आया था कब्र पर दिया जलाने के वास्ते

वहां रखा फूल भी चुरा कर ले गया कम्बख्त वैलेंनटाइन मनाने के वास्ते

पप्पू ने मां से पूछा- तेरे लिए मेरी क्या कीमत है

मां बोली- बेटा तू लाखों में नहीं करोड़ो में है

पप्पू ने बोला- करोड़ो में से 200 रुपए दे दे नेट पैक डलवाना है

दे थप्पड़ दे थप्पड़

यह भी पढ़ें:मजेदार जोक्स- छोटू की शादी नहीं हो रही थी तो वह अजमेर मन्नत मांगने गया…

Back to top button