बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर अनुपम खेर मीडिया की हेडलाइन बन गये थे, जिसके बाद अब उन्होंने एक ट्वीट करके सनसनी मचा दिया। जी हां, अनुपम खेर ने चुनावी माहौल को गर्म करने के लिए एक सनसनी ट्वीट कर दिया, जिसके बाद लोग पक्ष और विपक्ष में टिप्पणी कर रहे हैं। हालांकि, यह उनका पर्सनल ट्वीट नहीं है, बल्कि मैसेज है, फिर भी यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
बीजेपी की तरफदारी करने वाले एक्टर अनुपम खेर को कई बार इस मामले पर खरी खोटी सुनना पड़ा है, लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर फारवर्ड हो रहे मैसेज को ट्वीट करके तहलका मचा दिया है। हालांकि, इस मैसेज पीएम मोदी का नाम भी लिखा है, लेकिन माना यही जा रहा है कि यह सिर्फ राहुल गांधी पर व्यंग्य कसने के लिए किया गया है। राजनीतिक जानकारो की माने तो अनुपम खेर एक तीर से दो निशाना मार रहे हैं, ताकि कोई उन पर सवाल न उठा सके।
अनुपम में ने किया यह ट्वीट
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट में लिखा कि कृपया इस Forwarded मैसेज को अन्यथा न लें, जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूं. धन्यवाद.”। बता दें कि इस मैसेज में लिखा है कि चुनाव में आपसी संबंध खराब न करें, जिन्हें भाजपा पसंद है भगवान उनको नरेंद्र मोदी जैसा बेटा दे और जिन्हें कांग्रेस, उन्हें राहुल जैसा दें। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के इस मैसेज के बाद लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही है, जिसकी वजह से ट्वीटर पर सनसनी मचा हुआ है।
- यह भी पढ़े – चुनावी सर्वे : जानिए, राजस्थान में ढह जाएगा बीजेपी का किला या बैकफुट पर आ जाएगी कांग्रेस?
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा कि समझने वाले समझ गए, जो नहीं समझे वे अनाड़ी हैं। हाल ही में अनुपम खेर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए सुर्खियों में आए थे। अनुपम खेर ने कहा था कि इतिहास मनमोहन सिंह को गलत नहीं समझ सकता है, क्योंकि उनकी ईमानदारी पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है। हालांकि, खेर ने यह भी कहा था कि यूपीए में हुए घोटाले पर उनकी राय नहीं बदली है, लेकिन मनमोहन सिंह बहुत ही ईमानदार आदमी हैं।