Bollywood

इन 5 Kiss*ing विवादों में बदनाम हुए कई सेलिब्रिटी, एक ने तो अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा

प्यार बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है और ऐसा कहा जाता है कि इसमें दिया गया पहला Kiss भी लाजवाब होता है लेकिन तब क्या हो जब कोई सामने से आपको बिना बताए किस कर ले ? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बॉलीवुड में ऐसा हो चुका है जब किसी ने सामने वाले को बिना बताए किस किया, स्टेज पर किस किया और एक ने अपनी ही बेटी के साथ लिपलॉक किया. कलयुग तो आ गया है लेकिन कलयुग में ऐसे भी नजारे देखने को मिलेंगे इस बारे शायद ही कोई जानता होगा. इन 5 Kissing विवादों में बदनाम हुए कई सेलिब्रिटी, इन सेलिब्रिटीज में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. हाई-फाई लोगों के बीच गाल पर किस करना आम बात है लेकिन जो किस इन सितारों ने किया ये वाकई आलोचनाओं के काबिल रहा है.

इन 5 Kissing विवादों में बदनाम हुए कई सेलिब्रिटी

आजकल बॉलीवुड में काफी खुलापन आ गया है जिसमें किसिंग सीन, इंटिमेट होना और हॉट सीन दिखाना आम हो गया है. आजकल फिल्मों में ये सभी कुछ बेधड़क दिखाया जा रहा है लेकिन असल जिंदगी में भी कुछ सेलिब्रिटीज का नाम किस करने में आया जब उन्होंने सामने वाले से बिना पूछे ही किस किया हो या फिर उस किस की वजह से कोई ना कोई विवाद हुआ हो.

बिपासा बासु और क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पॉपुलर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपासा बासु को सबसे सामने किस कर लिया था. इस पर खूब सुर्खियां बटोरी गईं और इसका विवाद इतना बढ़ गया कि बिपासा बासु का जॉन से ब्रेकअप तक हो गया था.

लीना चंद्रावरकर और राम जेठमलानी

भारत के फेमस वकील और भाजपा के वरिष्ठ नेता राम जेठमलानी ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस लीना चंद्रावरकर को लिप किस किया था. ये घटना बहुत बड़ा विवाद बनी और दोनों ही सेलिब्रिटी की जमकर आलोचनाएं हुईं.

दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या

साल 2013 में आईपीएल मैच के दौरान दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को चियर करने आए थे. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स की जीत पर सिद्धार्थ ने दीपिका को किस कर लिया और ये मामला खूब सुर्खियों में रहा था.

महेश भट्ट और पूजा भट्ट

बहुत साल पहले स्टारडस्ट मैग्जीन के कवर पेज के लिए फिल्ममेकर महेश भट्ट और उनकी बेटी ने लिप-लॉक किस करते हुए फोटोशूट कराया था. ये विवाद बॉलीवुड से बढ़कर आम लोगों के बीच पहुंच गया और इसपर महेश भट्ट ने ये भी कह दिया था कि अगर पूजा उनकी बेटी ना होती तो वो उनसे शादी कर लेते.

राखी सावंत और मीका सिंह

साल 2006 में मीका सिंह ने अपने जन्मदिन की पार्टी में राखी सावंत को इनवाइट किया था और यहां पर मीका सिंह ने राखी को अचानकर लिप किस कर लिया. इस बात को राखी कोर्ट तक ले गईं और कुछ समय तक ये केस चला लेकिन बाद में सब ठीक हो गया.
यह भी पढ़ें : फिल्म 2.0 में विलेन का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार इन फिल्मों में भी निभा चुके हैं विलेन का किरदार, देखें लिस्ट

Back to top button