जानें कैसे कर सकते हैं आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट, क्या है प्रक्रिया
आधार कार्ड हर आदमी की पहचान है।सरकार की तरफ से आधार कार्ड पूरी तरह से जरुरी करा दिया गया है। आपका आधारकार्ड बैंक, गैस, और राशन जैसी सेवाओं के लिए बहुत जरुरी है। किसी भी पहचान पत्र के रुप मे आधार को सबसे मजबूत माना जाता है। हम आपको आज यहां यह बताने जा रहे है कि आधार कार्ड में अपना नंबर कैसे बदलें।
आधार कार्ड बनवाते वक्त आपका फोन नंबर उसमें अटैच करते हैं जिससे आप तक किसी भी तरह की आधार कार्ड की इनफोर्मेशन मिल सके। अगर यह नंबर किसी तरह गुम हो गया .हो या बंद हो गया हो तो आधार कार्ड में नंबर बदलना जरुरी है। आपक बताते हैं कैसे बदल सकते हैं आधार कार्ड में फोन नंबर।
नोट-सबसे पहले इस बात को समझ लें कि ऑनलाइन या खुद से आप आधार कार्ड में अपना मोंबाइल नंबर नहीं बदल सकते। इस बात की जानकारी UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने ट्वीट करके दी है।
आपको बताते हैं क्या हैं आधार कार्ड में नंबर बदलवाने का तरीका।
- सबसे पहले आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाए
- इसके बाद आधार ऑनलाइन सर्विस( Aadhaar Online Service) के ऑपश्न में से आधार इनरोलमेंट( Aadhaar Enrolment) में से इनरोलमेंट एंड अपलोड सेंटर्स इन बैंक एंड पोस्ट ऑफिस ( Enrolment and upload centres in banks and Post Office) के option पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी। इसमें आपसे आपका राज्य. जिला , शहर या गांव पूछा जाएगा।
- इसमें आप अपना मौजूदा जिला या शहर भी डाल सकते हैं। जरुरी नहीं है कि आप अपने घर का पता ही डालें।
- इंग्लिश कैप्चा डालने के बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जिसमें पोस्ट ऑफिस इनरोलमेंट सेंटर्स के बारे में जानकारी दी गई होगी।
- इसके बाद से इन सेंटर्स पर जाकर आप 30 रुपए देकर कार्ड में अपना नया नंबर अपडेट करवा सकते हैं।
- इतना ही नहीं अगर आपके घर के पास कोई आधार सेंटर हो तो आप सीधे वहां जाकर भी अपना मोबाइल नंबर चेंज कर कर सकते हैं।
यह थी आधार कार्ड में नंबर बदलने की प्रक्रिया । अगर आपको आधार में अपना पता बदलवाना हो तो उसकी प्रक्रिया भी काफी आसान है।
- सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण( UIDAI) की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाए
- इसके बाद आधार ऑनलाइन सर्विस के ऑप्शन में से आधार अपडेट सेक्शन पर जाए। वहां एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट ( Address updte request) पर किल्क करें।
- इसके बाद आपके सामने एक टैब खुलेगा जिसमें अपडेट एड्रेस( Update address) का विकल्प मिलेगा।
- एड्रेस अपडेट करने के लिए वहीं नंबर जरुरी होगा जो उस आधार कार्ड में जुड़ा हो। अगर नंबर गुम हो गया हो या फिर बदलवाना हो तो पहले ऊपर दी गई प्रक्रिया से उसे बदलवाए। ऐसा करना जरुरी है क्योंकि वन टाइम पासवर्ड इसी नंबर से आएगा।
- अब इसके बाद एक टैब खुलेगा जिसमे अपडेट एड्रेस के विकल्प पर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड नंबर डालें। अब अपने नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा उसे भरें।
- ओटीपी डालेंगे तो नया पेज खुलेगा जिसमें डाटा अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। अब एड्रेस वाले विकल्प पर क्लिक करें।आपके सामने आधार अपडेट का विकल्प होगा। अब जो भी एड्रेस बदलना हो वह बदलें और सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।
डॉक्यूमेंट्स करें फिल
- डाटा अपडेट रिक्वेस्ट के बाद आपके कुछ डॉक्युमेंट फिल करने होंगे।इसमें पासपोर्ट बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक, पोस्ट ऑफिस , राशन कार्ड और वोटर कार्ड शामिल हैं।
- इन डॉक्यूमेंट्स पर साइन करें और फोटो अपलोड करें। इस बात का ध्यान रखें कि कोई एक ही डॉक्यूमेंट इसके लिए जरुरी होगा।
- इसके बाद अपने पास के बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और रिक्वेस्ट सबमिट पर क्लिक करें। अब आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा।
- इसे रिक्वेस्ट की एकनॉलेजमेंट कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
रिक्वेस्ट सबमिट करने के कुछ दिन बात आपका नया पता अपडेट हो जाएगा और आपको ईमेल या मोबाइल नंबर के जरिए इस बात की सूचना भी दे दी जाएगी।
यह भी पढ़ें