Bollywood

रणवीर ने दीपिका को लेकर करी ऐसी बात की शर्म से लाल हो गई वो, देखें Video

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: दीपवीर की शादी का खुमार लोगों के दिलों से उतर नहीं रहा है, दोनों ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की और एक-दूसरे से सात जन्मों का रिश्ता बना लिया। इटली में दोनों की शादी में सिर्फ घर के सदस्य ही मौजूद थे, लेकिन रणवीर और दीप अपने दोस्तों को भला कैसे भूल सकते थे। इसके लिए दीपवीर ने शादी के बाद अपने दोस्तों के लिए एक नहीं बल्कि कई पार्टियां रखी।

दीपवीर की शादी का पहला रिसेप्शन दीपिका के होमटाउन बेंगलूरू में 21 नवंबर को रखा गया, जिसके बाद दोनों वापस मुंबई आ गया यहां पर दोनों ने अपने दोस्तों के लिए खासा पार्टी का आयोजन किया। बता दें कि दीपिका की नंद रितिका मे दीपवीर के लिए एक खास पार्टी का आयोजन किया जिसमें उनके सभी करीबी दोस्त शामिल हुए, इस पार्टी को होस्च खुद रणवीर ने किया और खूब मजे किए। इस पार्टी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें लोगों की पार्टी में मस्ती देखते ही बन रही है।

बता दें कि एक वीडियों में रणवीर पार्टी को होस्ट कर रहे थे तो उन्होंने दीपिका की तारीफ कर दी जिससे दीपिका खुद भी  शर्मा गई, रणवीर ने पहले तो सभी को धन्यवाद किया फिर बोला कि मैनें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला से शादी की है। रणवीर दीपिका से कितना प्यार करते हैं ये तो कई बार आप देख चुके हैं लेकिन इस वीडियो को आप भी देखकर कहेंगे हाउ क्यूट। देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

#deepveer dancing at the party ? #deepikapadukone @deepikapadukone #gainfollowers #bollywood #ranveersingh @ranveersingh #DeepVeer #deepveerkishaadi

A post shared by #deepveerwale ?? (@deepikapadukone.closet) on

दीपिका ने इस पार्टी में सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया हुआ फुली एंब्रोइेड लहंगा पहना रखा था, जिसमें वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थी। बता दें कि सब्यासाची का ये एक मास्टर पीस है। वहीं रणवीर ने भी फुली इंब्रोइडेड लांग जैकेट पहन रखा था रणवीर की ये जैकेट मनीष अरोरा द्वारा डिजाइन की हुई है।

बता दें अब रणवीर और दीपिका की नेक्स्ट पार्टी 28 नवंबर और 2 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात में रखी गई हैं जहां पर बॉलीवुड के सभी दिग्गज शरीक होंगे।

PHOTOS: शादी के बाद मुंबई लौटे दीपवीर, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र ने दीपिका की..

Back to top button