Jokes

मजेदार जोक्स- एक बार मायावती को प्रधानमंत्री बना कर तो देखो….

हंसते हंसते कट जाएं रस्ते, जी हां जिंदगी का रास्ता हंसते हंसते ही कट जाता है। अगर टेंशन में जिंदगी जिएंगे तो रास्ते काटना मुश्किल हो जाएगा।अपनी जिंदगी से टेंशन को दूर करने के लिए थोड़ा हंसना जरुरी है। हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर आपका दिन बन जाएगा।

एक बार एक आदमी अपनी प्रेमिका के साथ पार्क में बाहों में बाहें डाल कर बैठा हुआ था। तभी अचानक वहां एक हवलदार आया और बोला, “आपको शर्म नहीं आती आप एक समझदार व्यक्ति होकर खुलेआम पार्क में ऐसी हरकत कर रहे हैं”।

आदमी: देखिये हवालदार साहब आप गलत समझ रहे हैं, जैसा आप सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है।

हवलदार: तो कैसा है?

आदमी: जी हम दोनों शादीशुदा हैं।

हवालदार: अगर तुम शादीशुदा हो तो फिर ये सब अपने घर पर क्यों नहीं करते।

आदमी: हवालदार साहब कर तो लें पर वहां मेरी पत्नी और और इसके पति को शायद अच्छा नहीं लगेगा।

मैडम बच्चों से- वादा करो कभी शराब सिगरेट नहीं पिओगे

बच्चे- मैम नहीं पिएंगे

मैडम- कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे

बच्चे- नहीं करेंगे

मैडम- राह चलती ल़ड़कियों को परेशान नही करोगे

बच्चे- नहीं करेंगे

मैडम- वतन के लिए जान दे दोगे

बच्चे-  दे देंगे मैम, ऐसी जिंदगी का हम करेंगे भी क्या

सलमान– दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां मैं नही गया हूं

जनता-  ससुराल गए हो कभी

लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया

उसने सोचा- क्यों ना लड़की से अंग्रेजी में बात करूं

उसने पूछा –इंग्लिश चलेगी ना

लड़की शरमाते हुए बोली- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी

एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया

पुलिसवाला- रुको

औऱत –मुझे जाने दो, एक टीचर हूं

पुलिसवाला- आहा, इस दिन के इंतजार में तो मैं कई साल से था चले….अब…..लिखो

मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल तोड़ुंगी, 100 बार

लड़का- क्या तुम मुझसे शादी करोगी

लड़की – ये तो पुराना तरीके है किसी नए तरीके से प्रपोज करो

लड़का- क्या अपनी लाश को आग लगाने का मौका मेरे बेटे को देगी

पत्नी- मेरी जीभ पर छाले निकल आए हैं

पति- उसे कभी आराम भी तो नहीं करने देती फिर तो यह होना ही था

पति ICU  में हैं

एक बार मायावती को प्रधानमंत्री बना कर देखो

पटेल से तीन गुना ऊंची अपनी मूर्ति बनवा कर खुद उद्घाटन नहीं किया तो कहना

एक आदमी ने भगवान की बहुत आराधना की तो भगवान उस से प्रसन्न हो गए और उसके समक्ष प्रकट हुए तो वह आदमी भगवान से बोला,”क्या मै एक सवाल पूछ सकता हूं?”

भगवान ने कहा, “पूछो”।

आदमी- हे भगवान… करोड़ो साल मतलब तुम्हारे लिए कितने है?

भगवान- करोड़ो साल मेरे लिए एक सेकंड के बराबर हैं।

उस आदमी को बहुत आश्चर्य हुआ। फिर उस आदमी ने आगे पूछा- भगवान, करोड़ो रुपये की तुम्हारे लिए कितनी अहमियत रखते हैं?”

भगवान ने कहा- करोड़ो रुपये मेरे लिए सिर्फ एक पैसे के बराबर हैं”।

आदमी: हे भगवान, तो क्या तुम मुझे एक पैसा दे सकते हो?

भगवान: जरुर. . .सिर्फ एक सेकंड रुको।

यह भी पढ़ें

Back to top button