Bollywood

बिग बॉस 12: श्रीसंत ने मैच फिक्सिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- मैने किया….

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्कबिग बॉस 12 सीजन का शो जब शुरू हुआ था तब ये खासा कुछ कमाल कर नहीं पा रहा था लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया और अब शो में हर दिन ऐसा कुछ देखने को मिलता है कि दर्शकों के सामने कई ऐसी बातों का खुलासा होता है जो वो सालों से जाना चाहते हैं, अब तो आप समझ गए होंगे कि हम किसके खुलासों की बात कर रहे हैं। जी हां आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं हम बात कर रहे हैं श्रीसंत की।

श्रीसंत बिग बॉस के घर के एक ऐसे सदस्य हैं जो किसी टॉस्क नें परर्फांम नहीं करते और एक बार में कभी किसी बात से एग्री नहीं करते लेकिन इसके बावजूद भी वो घर के ऐसे सदस्य बने हुए हैं जिनके चारों ओर लोग खिंचे चले ही आते हैं और कुछ ना भी करते हुए सारे कैमरें उन पर नजर रखते हैं। अगर श्रीसंत को बिग बॉस के घर का मैगनेट कहा जाएगा तो वो गलत नहीं है।

अभी हाल ही में बिग बॉस के घर में सुरभी को कप्तान बनाने के दौरान श्रीसंत ने अपनी लाइफ का एक ऐसा राज खोला जिसे हर कोई काफी समय से जानना चाहता था। दरअसल श्रीसंत ने अपने और हरभजन के बीच हुए ‘स्लैपगेट’ वाले इंसीडेंट को सबके सामने पहली बार अपनी तरफ से रखा था और उन्होंने बताया था कि असल में हुआ क्या था।

अब शो मेकर्स ने एक बार फिर से एक वीडियो जारी किया है जिसमें श्रीसंत अपने मैच फिक्सिंग को लेकर खुल कर बात करते नजर आए हैं। प्रोमो में दिखाया गया हैं की श्रीसंत गार्डेन एरिया में जसलीन, दीपिका और रोमिल के साथ बैठ कर बाते कर रहे हैं और तभी वो अपने मैच फिक्सिंग की बात को शेयर करते हुए इमोशनल हो गए और मैच मैच फिक्सिंग के आरोपों का खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में श्रीसंत कहते हुए नजर आ रहे हैं की, मुझ पर आरोप लगाया गया था कि मैंने 10 लाख रुपये लिए मैच फिक्सिंग की है। मुझे बोला गया कि मेरे खिलाफ उन्हें मैच फिक्सिंग के सबूत मिले हैं। लेकिन मैंने कुछ भी नहीं किया हैं। मुझ पर बिना वजह मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया गया हैं।श्रीसंत ने आगे कहा, ‘ मुझ पर जब इस तरह के आरोप लगे तो मैं पूरी तरह से टूट गया था। मैंने 67 टाइम्स सुसाइड करने की कोशिश भी की थी। देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

Kal Dekhiye #bb12

A post shared by Bigg Boss 12 ? (@biggboss_khabri) on

बिग बॉस के गेम में श्रीसंत की बात करें तो वो गेम को काफी अच्छे से खेल रहे हैं और वो इस शो में दर्शकों को अपनी बात बताने आए थे जिस काम को वो भली भांति कर भी रहे हैं। एक के एक हर एक हफ्ते वो अपनी जिंदगी का कोई ऐसा खुलासा करते हैं जो लोग हमेशा से जानना चाहते थे।

Back to top button