Bollywood

सांवली और मोटी लगने वाली श्रीदेवी की बेटी अब लगती है बेहद खूबसूरत, 4 साल में ऐसे आया बदलाव

बॉलीवुड में जब एक एक्ट्रेस खूबसूरत होती है और लोग उसकी खूबसूरती को किसी अप्सरा से जोड़कर देखने लगे तो फिर उनके बच्चों को भी उनके चेहरे से मिलाने लगते हैं. खासकर एक्ट्रेस की बेटी को भी उसी नजर से देखते हैं कि वो अपनी मां जैसी खूबसूरत है या नहीं और अगर ऐसा नहीं होता तो कई तरह की बातें होने लगती हैं. खैर यहां बात ही उल्टी है, दरअसल बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार रह चुकी दिवंगत श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर कुछ साल पहले बिल्कुल अच्छी नजर नहीं आती थीं लेकिन अगर आप उनकी आज की तस्वीरें देखेंगे तो उनके खूबसूरत चेहरे में खो जाएंगे. सांवली और मोटी लगने वाली श्रीदेवी की बेटी अब लगती है बेहद खूबसूरत, इसके पीछे कोई करिश्मा नहीं बल्कि चार सालों की मेहनत है और खूब सारा पैसा है जिसकी वजह से खुशी कपूर अपनी मां और बड़ी बहन जाह्नवी कपूर जैसी खूबसूरत लगने लगी हैं. श्रीदेवी ने ही खुशी का मेकओवर कराया था और अब वो पूरा भी हो चुका है.

सांवली और मोटी लगने वाली श्रीदेवी की बेटी अब लगती है बेहद खूबसूरत

कम हाइट, ज्यादा वजन, सांवला रंग और दांतों में ब्रेसेस..कभी ऐसी दिखने वाली श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर का लुक अब काफी ग्लैमर और खूबसूरत हो गया है. अगर हम आज की बात करें तो 18 साल की खुशी भी अपनी मां की तरह खूबसूरत दिखना चाहती थीं और श्रीदेली ने उनकी इस इच्छा को पूरा भी किया. उन्होंने अपना ये ट्रांसफोर्मेशन चार साल पहले कराया था और खुशी को अक्सर आपने फैमिली पार्टी, फ्रैंड्स और कुछ इवेंट में अपने पापा-मम्मी के साथ ही देखा होगा लेकिन अब खुशी अकेले ही कहीं भी आ जा सकती हैं. खुशी मॉडल बनना चाहती हैं वहां पर कोई खास मुकाम हासिल करने के बाद ही वो बॉलीवुड डेब्यु के बारे में सोचेंगी, हालांकि वो बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं. खुशी की बड़ी बहन जाह्नवी ने फिल्म धड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यु कर दिया और ये फिल्म सुपरहिट भी हो गई. खुशी अपने पापा की लाडली हैं और उनके सबसे ज्यादा करीब हैं जबकि जाह्नवी अपनी मां के सबसे ज्यादा करीब थीं और जब श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उन्होंने देखा था तब टूट गईं थी और उन्हें उनकी चचेरी बड़ी बहन सोनम कपूर ने संभाला था.

मुंबई के इस स्कूल से की पढ़ाई पूरी

5 नवंबर, 2000 में जन्मी खुशी कपूर ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. खुशी एक्ट्रेस से पहले मॉडल बनना चाहती हैं और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की ट्रेनिंग अब्रॉर्ड जाकर लेंगी. मॉडलिंग में सफल होने के बाद ही फिल्मों के बारे में सोचेंगी. एक बार श्रीदेवी ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी छोटी बेटी भी फिल्मों में आएंगी लेकिन अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद और वो खुशी के फिल्मों में आने से सहमत थीं. जाह्नवी का भी कहना है कि खुशी उनसे ज्यादा स्टॉंग और इंडिपेंडेंट हैं खुशी उनका ध्यान एक मां की तरह रखती हैं.

यह भी पढ़ें : ब्वॉयफ्रेंड से नाराज गर्लफ्रेंड कर गई सारी हदें पार, पुलिस की भी जांच करने में कांप गई रुह

Back to top button