Jokes

मजेदार जोक्स- पति पिकनिक पर पत्नी को शमशान घाट ले गया…

सिर में हो दर्द या माथे पर बढ़ रही हो शिकन। इसका मतलब यही है कि आपको बहुत ज्यादा टेंशन हो रही हैं। टेंशन वाली जिंदगी भी कोई जिंदगी है। दो पल के लिए मुस्कराइये और टेंशन को हवा मे उड़ाएं। आपके लिए लाए हैं ऐसे ही मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी।

कल पापा ने मुझे बिजली बिल के रुपये दिए लेकिन मैंने उन पैसों को लाटरी में लगा दिया।

फिर घर आया तो पापा ने पूछा कि बिल भर दिया तो मैंने डरते हुए पापा को बता दिया कि मैंने पैसे लाटरी में लगा दिया। हम लाटरी में गाड़ी जीत सकते हैं।

पापा ने बहुत मारा लेकिन जब पापा ने अगले दिन सुबह दरवाजा खोला तो सामने एक नयी महिंद्रा बोलेरो गाड़ी खड़ी थी। सब की आँखों में आँसू थे सबसे ज्यादा मेरे थे।

क्योंकि वो गाडी बिजली विभाग से थी, वो घर की बिजली लाइन काटने आए थे।

पापा ने फिर बहुत मारा।

रात का समय था, सुनसान सड़क पर शर्मा जी अकेले चले आ रहे थे।

अचानक सामने से दो व्यक्ति शर्मा जी के आगे आ गए।

उनमे से एक आदमी बोला- क्या आपके पास एक रुपये का सिक्का है?

शर्मा जी पहले तो घबरा गए फिर अपने-आप को संभालते हुए बोले- हाँ-हाँ, है बिलकुल है। लेकिन आप एक रुपये के सिक्के का क्या करेंगे?”

आदमी: जी हम बस सिक्का उछालकर अपना एक छोटा सा विवाद निपटाना चाहते हैं।

शर्मा जी- ऐसा कौन सा विवाद है जो बातचीत से हल नहीं हो रहा और सिक्का उछाल कर हल हो जायेगा।

आदमी: जी बात यह है कि आपके पैसे तो हम आपस में बराबर बांट लेंगे बस यह फैंसला नहीं कर पा रहे कि आपकी घड़ी कौन रखेगा!

एक बार एक मरता हुआ आदमी अपने पत्नी से सच कनफेस करने लगा।

उसने अपने पत्नी से कहा- 2 साल पहले तुम्हारे सोने का सेट मैंने ही गायब किया था।

पत्नी ने कहा- कोई बात नहीं

पति बोला- नहीं, तुम्हारे भाई को जो 2 लाख रुपए मिले थे वह भी मैंने ही गायब किए थे

पत्नी बोली- कोई बात नहीं

पति- अरे तुम्हारी छोटी बहन के साथ मेरा चक्कर भी रहा है

पत्नी- कोई बात नही, मैंने जो आपको जहर दिया है उसे काम करने दो।

वर्मा जी वकील सें- मुझे अपनी पत्नी से तलाक लेना है, वह पिछेले 6 महीनेसे मुझसे बात नहीं कर रही

वकील- एक बार अच्छी तरह से सोच लो, ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती।

 

गणेश जी की दो पत्नियां हैं –रिद्धी और सिद्धी

और इंसान की एक ही होती है वह भी जिद्दी।

पत्नी –तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो

पति- अब क्या हुआ क्या कर दिया मैंने

पत्नी- तुमने जो कल सिलेंडर लगाया था ना

पति- हां तो

पत्नी- पता नहीं कैसे दो बार दूध उबाला दोनों बार फट गया

कर्मचारी- साहब आप ऑफिस में शादीशूदा आदमियों को ही क्यों रखते हैं

साहब- क्योंकि उन्हें बेज्जती की आदत होती है और उन्हें घर जाने की जल्दी भी नहीं रहती।

सास- जमाई राजा अगले जन्म में क्या बनोगा

जमाई- जी छिपकली बनूंगा

सास- वो क्यों

जमाई- क्योंकि आपकी बेटी सिर्फ छिपकली से डरती है

यह भी पढ़ें :

Back to top button