राजस्थान से PM मोदी बोलें ‘राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के जजों को डरा रही है कांग्रेस’
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। जी हां, बीजेपी और कांग्रेस के तमाम प्रचारक अपनी ताकत झोंकते हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ बीजेपी के लिए यह चुनाव नाक का सवाल बन चुका है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को अपनी डूबती नैया को बचाने के लिए यह चुनाव जीतना अहम माना जा रहा है। संक्षेप में कहें तो दोनों ही पार्टियों के लिए यह चुनाव जीतना बहुत ही ज्यादा मायने रखता है। इसी कड़ी में पीएम मोदी राजस्थान के अलवर की जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए नजर आए। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की यह पुरानी आदत है कि जातिवाद फैलाकर राजनीति की जाए। जी हां, पीएम मोदी ने कहा कि नफरत को कांग्रेसियों के रग रग में है, जिसकी वजह से वह देश में भी नफरत फैलाती है। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने मेरी जाति को लेकर भी सवाल उठाया, लेकिन जब जनता ने इस पर नाराजगी जताई, तो पार्टी हाईकमान ने उस नेता को सस्पेंड कर दिया, लेकिन कुछ दिन बाद ही उसे गले लगा दिया।
राम मंदिर पर भी कांग्रेस पर लगाया आरोप
राम मंदिर के मुद्दे पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के जजो को धमका रही है और यही वजह है कि फैसले में देरी हो रही है। जी हां, पीएम मोदी ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट अयोध्या पर लोगों की बात सुनकर फैसला करना चाहती है, लेकिन कांग्रेस महाभियोग द्वारा सुप्रीम कोर्ट के जजों को डरा रही है और यह कांग्रेस का एक खतरनाक खेल है, जिसकी वजह से राम मंदिर अटका हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि मै जजो से कहता हूं कि आप डरो नहीं, राम मंदिर पर फैसला सुनाओ।
चुनावी जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस नेता भारत माता की जय को रोक कर सोनिया गांधी की जय लगाते हुए नजर आए, ऐसे में यह साफ होता है कि कांग्रेस पार्टी के लिए सिर्फ गांधी और नेहरू परिवार ही है, बाकि देश और जनता बाद में है। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में कांग्रेस की दखल करने की आदत पुरानी है।
कोर्ट के फैसले का बाद अध्यादेश पर होगा निर्णय
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट में है और उसके फैसले से पहले पार्टी और सरकार कोई निर्णय नहीं ले सकती है। जी हां, शाह ने आगे कहा कि जनवरी में सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे पर सुनवाई करेगा और हमें आशा है कि कोर्ट जल्दी ही फैसला करेगा। इसके बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने कभी भी इस केस को टालने के लिए नहीं कहा, लेकिन कांग्रेस ने कोर्ट से मामले की सुनवाई टालने के लिए कहा, जिसकी वजह से सुनवाई में देरी हो रही है।