Bollywood

18 साल छोटी लड़की से राहुल महाजन ने की तीसरी शादी, पहली 2 शादियों में लगे के थे उत्पीड़न के आरोप

ऐसा कहा जाता है कि शादी बियाह का खेल बहुत ही पवित्र होता है और इसमें जो एक बार किसी से बंध जाता है उससे अलग होना असंभव हो जाता है. खासकर हिंदू धर्म में शादी को बहुत ही पवित्र माना जाता है लेकिन पॉलिटीशियन रह चुके दिवंगत प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन ने इसे तीसरी बार पार किया. दरअसल उनका मन राजनीति में नहीं लगा तो उन्होंने कई कॉमेडी रिएलिटी शोज में काम किया लेकिन शादी के मामले में राहुल की किस्मत बहुत ज्यादा अलग है. इस बार 18 साल छोटी लड़की से राहुल महाजन ने की तीसरी शादी, इसके पहले भी राहुल ने दो शादियां की लेकिन वो चल नही पाई. शादी टूटने के पीछे वजह ही कुछ अलग हैं.

18 साल छोटी लड़की से राहुल महाजन ने की तीसरी शादी

20 नवंबर को राहुल महाजन ने कजाकिस्तान की मॉडल नताल्या से शादी की. 25 साल की नताल्या और 43 साल के राहुल ने मलाबार हिल के एक मंदिर में सात फेरे लिये. ये दोनों एक-दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहे थे और राहुल के अनुसार अब समय आ गया था कि वो अपने रिश्ते को शादी का नाम दें. राहुल ने मीडिया को बताया कि इससे पहले उन्होंने दो शादियां धूम-धाम से की और वो असफल रहीं इसलिए इस बार उन्होंने इस शादी को शांति पूर्वक ही करना सही समझा.

राहुल की इस शादी में उनके घरवाले और कुछ करीबी ही शामिल थे, मगर इस शादी में ये दोनों कोई शोर-शराबा नहीं चाहते थे. राहुल ने अपने चुलबुले स्वभाव से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. राहुल अपने इसी अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं और इस बार उन्होंने अपनी उम्र से 18 साल छोटी लड़की के साथ शादी करके एक अलग ही सुर्खियां बटोरी हैं. आपको बता दें कि राहुल की ये दुल्हनिया बहुत ही खूबसूरत हैं और राहुल के मुताबिक नताल्या उनसे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं.

कुछ ऐसी रही पहली और दूसरी शादी

राहुल महाजन – श्वेता सिंह
राहुल महाजन – डिंपल

साल 2006 में राहुल महाजन ने अपनी बचपन की दोस्त श्वेता सिंह से पहली शादी की थी. दो साल हंसी-खुशी साथ रहने के बाद श्वेता ने राहुल पर मारपीट का आरोप लगाया और उनसे तलाक ले लिया. इसके बाद साल 2010 में राहुल ने राखी सावंत के कदम पर चलकर एक स्वंयवर किया जिसका नाम ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे’ था, ये शो अच्छा चला और यहां पर इन्हें डिंपल गांगुली मिली. शो में लाइव राहुल ने डिंपल से शादी कर ली. मगर साल 2014 में डिंपल ने भी राहुल पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया. हालांकि राहुल ने इसे एक अफवाह बताया और डिंपल गांगुली से सबकुछ सही कर लिया लेकिन बाद में इन्होंने तलाक लेना ही सही समझा.

यह भी पढ़ें : रिसेप्शन पार्टी में अनुष्का-कंगना जैसी लुक में दिखीं दीपिका, उस के बाद जो हुआ

Back to top button