Jokes

मजेदार जोक्स: एक छोटा बच्चा राजा की कहानी पढ़ रहा था जिसमें उसकी 5 दासियां थीं, पढ़ने के बाद

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पत्नी- हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है?

पति- अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी

पत्नी- आप भी मार देते,

आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या?

पति- हम्म…मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था

स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा..

मास्टरजी- “दुख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है”

अर्थ स्पष्ट करें

पप्पू- बीवी हमेशा घर में होती है,

साली आती जाती रहती है

मास्टरजी ने भारतरत्न के लिए सिफारिश की है,

टीचर- 1869 में क्या हुआ था?

सुरेश- गांधीजी का जन्म

टीचर- बिलकुल सही…बैठो नीचे

टीचर- पप्पू तू बोल..1872 में क्या हुआ?

पप्पू- गांधीजी 3 साल के हो गए… मैं भी बैठूं क्या?

पति- ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने

लगे और मन नाचने लगे

पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं

 

संजू- यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?

राहुल- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे

संजू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?

राहुल- मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है

 

सेठ (नौकर से)- जरा देखना तो कितना टाइम हो रहा है?

नौकर- मुझे टाइम देखना नहीं आता

सेठ- अच्छा कोई बात नहीं,

यह देखकर बताओ कि बड़ी सूई कहां है

और छोटी सूई कहां है?

नौकर- दोनों सूइयां घड़ी में हैं

 

पहले लोग दरवाजे की घंटी बजाकर भाग जाते थे

और बंदा सोचता रह जाता था कि कौन था.

अब मेसेज व्हाट्सएप करके ‘delete for everyone’ कर देते हैं,

देखने वाला सोचता रहता है कि भेजा क्या था?!!

परेशानी वही, सोच नयी

कमरे की लाइट बंद करके फोन चलाओ तो

ये कीड़े मुंह पर ऐसे झपट्टा मारते हैं

जैसे इनकी बीवियों से चैट कर रहे हैं.

 

टीचर- जिसको सुनाई नहीं देता उसे क्या कहेंगे?

स्टूडेंट- कुछ भी कह दो साले को…कौन सा

सुनाई देता है!!

एक छोटा बच्चा राजा की कहानी पढ़ रहा था

जिसमें उसकी 5 दासियां थीं.

पढ़ने के बाद उसने अपनी मां से कहा…

बच्चा- मुझे भी पांच दासियां चाहिए.

एक खाना बनाएगी, एक मुझे गाना सुनाएगी,

एक घर का ध्यान रखेगी, एक मुझे नहलायेगी.

इतने में मां बोली, “और एक तुझे सुलायेगी”

बच्चा(मासूमियत से)- नहीं मां, मैं उनके पास नहीं

मैं तो आपके पास ही सोऊंगा

मां की आंखों में आंसू…

मां- जुग-जुग जिए मेरा लाल…लेकिन बेटा वो

पांचो किसके साथ सोयेगी?

बच्चा- वो पापा के पास सो जाएंगी..

इस बार पापा की आंखों में आंसू थे

पढ़ें मजेदार जोक्सः संता- आज फिर मेरा करीना को किस करने का दिल कर रहा है

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button