Bollywood

बिग बॉस 12: वीकेंड पर आज दीपक पर भड़के सलमान बोले मुंह खोला तो….

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बिग बॉस के घर में आज फिर से दिन आ गया है वीकेंड के वा र का और साथ ही सलमान के वार का भी, बीते हफ्ते घर में कई ऐसे वाक्ये हुए हैं जिन पर सलमान खान आज एक-एक कर के घरवालों की क्लास लेते नजर आने वाले हैं। बता दें कि शो मेकर्स ने आज के आने वाले एपिसोड के कुछ वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें आने वाले एपिसोड के कुछ शॉट्स दिखाए गए हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि आज बिग बॉस के घर में क्या-क्या होने वाला है।

सबसे पहले वीडियो की बात करें तो इसमें दीपक और मेघा की लड़ाई के बारे में बताया गया है जिसमें दीपक मेघा के चाल-चलन के बारे में बोलेते नजर आ रहे हैं तो और उस बात से मेघा भड़क जाती हैं। बता दें घर में कैप्टेंसी टॉस्क के चलते दीपक और सुरभी को एक टॉस्क दिया गया था जिसके चलते उनको ब्रेकिंग बनानी थी और जिसकी ब्रेकिंग न्यूज ज्यादा अच्छी होती वह टॉस्क जीत जाता, और उसी टॉस्क के चलते दीपर और मेघा की लड़ाई हुई थी, इससे पहले भी दीपक और मेघा भिड़ चुके हैं जिस पर मेघा मे दीपक को चप्पल उठाकर मारने की बात कही थी। इसी बात को लेकर सलमान दीपक और मेघा दोनों की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। देखें वीडियो-

वहीं बात करें दूसरे वीडियो की तो इस वीडियों में सलमान केवी और दीपिका के बिगड़ते हुए रिश्तों की बात करते दिखे। सलमान ने दीपिका से जब पूछा की आपको केवी पर भरोसा नहीं है तो दीपिका ने साफ शब्दों में जवाब दिया कि ना तो वो केवी को अपना अच्छा दोस्त मानती हैं और ना ही वो उन पर भरोसा करती हैं। ये बात सुनकर केवी काफी शॉक्ड हो जाते हैं। क्योंकि केवी को कैप्टन बनाते वक्त दोनों में काफी अच्छी दोस्ती थी और दीपिका ने केवी को कैप्टन बनाने के लिए खुद की कैप्टेंसी का बलिदान भी दिया था। बता दें कि इस बात पर सुरभी ने भी दीपिका के बारे में बोला और कहा कि ये हर हफ्ते लोगों के हिसाब से अपनी प्रायोरिटी चेंज करती हैं। और उनकी घर में केवल एक ही प्रायोरिटी हैं वो हैं श्रीसंत। देखें वीडियो-

बात करें तीसरे वीडियो की तो इसमें घर वाले रोमिल के मुंह पर कालिख पोतते और माला चढ़ाते नजर आ रहे हैं, दरअसल बिग बॉस ने घर वालों को एक टॉस्क दिया है जिसके चलते घर वालों से रोमिल की कैप्टेंसी के बारे में पूछा गया है और जिसको उनकी कैप्टेंसी खराब लगी उन्हें रोमिल के चेहरे पर कालिख पोतनी है और जिसे अच्छी लगी उसे रोमिल की तस्वीर पर माला चढ़ाना हैं। देखें वीडियो-

बिग बॉस12: घर के अंदर होने वाला है घमासान, इस शख्स ने की है गद्दारी

Back to top button