Jokes

मजेदार जोक्स: एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के लिए चूड़ियां लेकर आता है, गर्लफ्रेंड- तुम ही पहना दो

हंसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात हम सबसे सुनते हैं. हंसने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए. ये स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है साथ ही आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देता है. फिल्म ‘कल हो ना हो’ की ये लाइन ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’ हम सब पर बिलकुल फिट बैठती है. छोटी सी जिंदगी है और सब को खुश रहकर बितानी चाहिए. एक ना एक दिन तो सभी को मरना है. लेकिन अब सवाल ये है कि खुश कैसे रहा जाए? यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम आपके लिए वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

आदमी शराब पी कर गाड़ी चला रहा था..

अचानक गाड़ी एक खंबे से टकरा गई.

पुलिस- बाहर निकल

आदमी- माफ़ कर दो दरोगा जी

पुलिस- दारू पी के गाड़ी चलाता है, चल मुंह खोल

आदमी- अरे नहीं साहब, पहले से खूब पी रखी है

और कितना पिलाओगे

एक सास ने नई-नवेली बहू से पूछा…

सास- बहू, मान लो अगर तुम पलंग पर बैठी हो

और मैं भी उस पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?

बहू- तो मैं उठकर सोफे पर बैठ जाऊंगी

सास- अगर मैं भी आकर सोफे पर बैठ जाऊं तो क्या करोगी?

बहू- तो मैं फर्श पर चटाई बिछाकर बैठ जाऊंगी

सास- अगर मैं भी चटाई पर आ जाऊं तो फिर क्या करोगी?

बहू- तो मैं जमीन पर बैठ जाऊंगी।

सास(मजे लेते हुए आगे बोली)- और मैं जमीन पर भी तुम्हारे

बगल में बैठ गई तो क्या करोगी?

बहू(खीझकर): तो मैं जमीन में गड्ढा खोद कर उसमें बैठ जाऊंगी

सास- और अगर मैं गड्ढे में भी आकर बैठ गई तो?

बहू- तो मैं ऊपर से मिट्टी डालकर सिलसिला खत्म कर दूंगी

सास को बाहर से चिल्लाने की आवाज आई..

सास- बहू कौन है बाहर?

बहू- मांजी भिखारी था, मैंने भगा दिया

सास(गुस्से में)- अरे कलमुंही मुझसे बिना पूछे भिखारी

को भगा दिया, उसे जल्दी वापस बुला

बहू ने जैसे ही भिखारी को बुलाया वह खुशी से भगा

हुआ वापस आया…

सास- सुन रे भिखारी इस घर की मालकिन मैं हूं,

खबरदार जो फिर से भीख मांगने आया..भाग यहां से

नौकरानी (बहू से)- मेमसाब, जल्दी आइए…पड़ोस की

तीन औरतें बाहर बाहर आपकी सास की पिटाई कर रही हैं.

बहू बालकनी में आकर देखने लगी…

नौकरानी- आप उनकी मदद करने नहीं जाएंगी?

मालकिन- नहीं रहने दो! तीन ही काफी हैं

पढ़ें मजेदार जोक्स: प्रेमी अपनी प्रेमिका से माफ़ी मांगते हुए कहता है, प्रेमी-मैंने आज तक तुमसे एक बात

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button