Jokes

मजेदार जोक्स: प्रेमी अपनी प्रेमिका से माफ़ी मांगते हुए कहता है, प्रेमी-मैंने आज तक तुमसे एक बात

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

पागल के हाथ में किताब देखकर डॉक्टर ने कहा…

डॉक्टर- भाई ये क्या है?

पागल- ये आपको ही दिखाने लाया हूं.

ये 500 पन्नों की किताब  मैंने लिखी  है.

डॉक्टर- 500 पन्नों में तुमने लिखा क्या है?

पागल- पहले पन्ने में लिखा है एक राजा घोड़े  पर चढ़कर जंगल की

ओर चला…और अंतिम पन्ने पर लिखा कि वह जंगल पहुंच गया

डॉक्टर- अच्छा! बीच के पन्नों पर क्या लिखा?

पागल- तबडक तबडक  तबडक तबडक तबडक  तबडक

तबडक तबडक तबडक तबडक तबडक तबडक तबडक

वो तो भगवान का शुक्र है कि पति अक्सर

सुंदर ही होते हैं.

वरना दो दो लोगों का ब्यूटी पार्लर जाना

कितना भारी पड़ता़!

 

एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी…

जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी

तो वह बोला…

ऑटोवाला- थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और

बैठ सकती है.

फिर क्या था! मण्डप में ही दे चप्पल दे चप्पल..

अध्यापक ने कक्षा में पूछा…

अध्यापक- सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?

केवल पप्पू ने हाथ खड़ा किया..

शिक्षक- शाबाश बेटा, बताओ

पप्पू- सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near),

और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)!

 

पिंकी- ये तुम्हे क्या सूझ गया कि तुमने कुत्ता

पाल लिया?

पड़ोसन- ताकि लोगों को पता ना चल सके कि

कौन भौंक रहा है

एक पत्नी अपने वकील पति से कहती है..

पत्नी- आप घर में नया टीवी, एसी और फ्रिज

कब लाओगे?

वकील- अभी कोर्ट में एक तलाक का केस चल रहा है,

जैसे ही तलाक होगा टीवी, ऐसे, फ्रिज सब आ जाएगा

 

डाकू- आओ , हिसाब तो लगाएं कि

आज की लूट में क्या पल्ले पड़ा है

साथी- अरे यार,  अब तंग मत कर, मैं बहुत थक गया हूं.

कल सुबह के अखबार में खुद पता चल जाएगा.

पढ़ें मजेदार जोक्स: एक बार एक लड़की मंदिर में भगवान से मन्नत मांगती है, लड़की- हे भगवान, किसी समझदार

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button