Jokes

मजेदार जोक्स: एक बार एक लड़की मंदिर में भगवान से मन्नत मांगती है, लड़की- हे भगवान, किसी समझदार

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला

पप्पू अपने घर के बाथरूम में बेठा कपड़े धो रहा था.

दोस्त- यार, तूने तो काम वाली बाई रखी थी फिर

तू क्यों कपड़े धो रहा है?

पप्पू- मैंने उसके साथ शादी कर ली

टीचर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है?

स्टूडेंट- भावना

टीचर- कैसे?

स्टूडेंट- क्योंकि सब इसमें बह जाते हैं

 

पत्नी- क्यों जी, आप कल पड़ोसन के साथ

फिल्म देखने गए थे?

पति- क्या करूं, तुम तो जानती हो आजकल

परिवार के साथ देखने लायक फिल्म

बनती ही नहीं है

कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिये

कहां मिलते हैं जिससे लड़ते-लड़ते हीरो-हीरोइन उसके

परखच्चे उड़ा देते हैं?

एक हमारे घर का तकिया है….आज मम्मी ने फेंक कर मारा तो

मैं दो मिनट के लिए कोमा में चला गया था!!!

डॉक्टर- आपको क्या बीमारी है?

मरीज़- पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं

डॉक्टर- ठीक है

मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं जो गन्ने जितनी पतली थीं.

डॉक्टर को यह देख कर हंसी आ गयी…

मरीज़- आपने ना हंसने का वादा किया था

डॉक्टर- अच्छा सॉरी… अब तकलीफ बताओ

मरीज़- डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है

डॉक्टर- हाहाहाहा… भाग यहां से… तू आया ही

हंसाने के लिए है

विदेशों से मेरा बहुत पुराना नाता है.

बचपन मे जब मां डाट देती थी तो में

“रूस” जाया करता था!!

 

कुछ अमीरों की चर्चा…

किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख

तो किसी ने 50 लाख का बताया.

जब यही बात एक गांव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया कि मैं जहां

सुबह लोटा लेके जाता हूं उस खेत की कीमत 7 करोड़ है और

ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते हैं.

लड़की- मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बर्बाद हो गई,

बदनाम हो गई

लड़का- तो पगली मैं कौन-सा तेरे प्यार में कलेक्टर बन गया.

समोसे बेच रहा हूं!!!

 

मम्मी- हमारा बेटा डॉक्टर बनेगा

पापा- नहीं-नहीं, हमारा बेटा पायलट बनेगा

बेटा(फेसबुक पर)- श्रेया रिप्लाई कर दो वरना मैं

आईडी डिऐक्टिवेट कर दूंगा

पढ़ें मजेदार जोक्स: पति से लड़ाई के बाद पत्नी बोलती है, पत्नी- मैं मायके जा रही हूं और वहां जाकर तलाक

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button