Bollywood

सौतेली बेटी सारा को लेकर करीना ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं ‘मैं कभी नहीं बन सकती उसकी मां’

बॉलीवुड की बेबो के नाम से मशहूर करीना कपूर अब पर्दे पर बहुत कम नजर आती है, लेकिन साल में एक फिल्म तो ज़रूर कर लेती हैं। बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। फिर चाहे वह अपनी फिल्म को लेकर हो या फिर अपनी फैमिली को लेकर। हाल ही में बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं, क्योंकि उन्होंने सैफ अली खान की बेटी सारा को लेकर बड़ा बयान दिया है। सारा अली खान सैफ और अमृता सिंह की बेटी हैं, जिनकी पहली फिल्म पर्दे पर रिलीज होने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

सैफ और अमृता की बेटी सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ जल्दी ही पर्दे पर आने वाली है, जिसको लेकर वे खूब प्रचार प्रसार कर रही हैं। सारा अली खान अपनी पहली फिल्म के प्रमोशन को लेकर कोई भी चूक नहीं करना चाहती हैं, जिसकी वजह से वे ताबड़तोड़ प्रमोशन कर रही हैं। सारा अली खान प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर सीरियल के शेट तक जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। इन सबके बीच सैफ अली खान की पत्नी और बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने बड़ा बयान दिया है।

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने सारा अली खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मैं सारा अली खान की मां कभी नहीं बन सकती हैं, क्योंकि हम एक अच्छे दोस्त है और मैं चाहती हूं कि हमारी यह दोस्ती हमेशा बनी रहे। इतना ही नहीं, बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने कहा कि मैंने कभी भी सारा अली खान और इब्राहिम से खुद को मां बोलने के लिए नहीं कहा है, क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं उनकी मां कभी नहीं बन सकती हूं और न ही मुझे बनना है। हमारे बीच दोस्ती का खूबसूरत रिश्ता है, जिसे मैं हमेशा बनाये रखना चाहती हूं।

खूबसूरती और दिमाग का सारा में है अच्छा संतुलन

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने सारा अली खान की आगामी फिल्म को लेकर कहा कि सारा में खूबसूरती और दिमाग दोनों ही है और वह एक पैदाइशी एक्ट्रेस है, जिसमें एक्टिंग कूट कूट के भरी हुई है। सारा अली खान की तारीफ करते हुए बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने कहा कि सारा एक समय में किसी से बात करते हुए भी एक्टिंग कर सकती हैं, क्योंकि उसने एक्टिंग बचपन से सीखी है और वह बड़े पर्दे पर अपना नाम फेम ज़रूर बनाएगी।

हाल ही में, सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ कॉफी विद करण के शो में पहुंची थी, जहां बाप बेटी की जोड़ी ने जमकर मस्ती की। इस दौरान सारा अली खान ने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशन लाइफ तक बड़े खुलासे किये। सारा अली खान ने कहा कि वह रणबीर कपूर को डेट करना चाहती हैं, जिसके बाद सारा अली खान का यह बयान तेज़ी से वायरल हुआ। बता दें कि सारा अली खान की पहली फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी।

Back to top button