Jokes

मजेदार जोक्स: पति से लड़ाई के बाद पत्नी बोलती है, पत्नी- मैं मायके जा रही हूं और वहां जाकर तलाक

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

कोई लड़की आपके प्यार को ठुकराए

तो कहीं ऊंचा टावर देखो और उस पर चढ़ जाओ

और सोचो शहर बहुत बड़ा है दूसरी कोई मिल जाएगी!!

एक लड़का रात को देर से घर लौटा.

मां- कहां से आ रहा है?

लड़का- कैबरे डांस देखने गया था

मां- हे भगवान! तूने कोई ऐसी चीज तो नहीं देखी जो तुझे

नहीं देखनी चाहिए थी?

लड़का- हां मैंने देखी थी

मां- क्या देखा?

लड़का- पापा

 

पति से लड़ाई करने के बाद पत्नी ने कहा…

पत्नी- मैं मायके जा रही हूं और वहां जाकर तलाक के

लिए मुकदमा दायर करूंगी

पति- चल हट, अब ऐसी झूठी-झूठी और मीठी-मीठी बातें

करके रिझाने की कोशिश मत कर!!

एक लड़की क्लास में बार-बार अपनी नाक पोंछ रही थी.

टीचर- क्या हुआ?

लड़की- जुकाम हुआ है

टीचर- शाम को जाकर थोड़ी ब्रांडी पी लेना

लड़की(गुस्से में)- उससे चली जाएगी?

टीचर- उसके चक्कर में राजे रजवाड़े चले गए

तेरी खांसी क्या चीज़ है!

लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास बोलती है…

सास- मैं हिंदी सुनकर ही ये तय करूंगी कि तुम मेरी बहु बनने

लायक हो या नहीं. तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है??

लड़की- नेत्र नेत्र चाय

सास- क्या मतलब?

लड़की- आईआई टी…!!

सास कोमा में है….

एक लड़का दूसरे लड़के से कहता है..

पहला लड़का- तूने मेरी गर्लफ्रेंड को प्रपोज क्यों किया?

लड़के ने मस्त जबाब दिया…

दूसरा लड़का- जब तक लड़की कुंवारी है,

न तुम्हारी है न हमारी है, बस सरकारी है!!

पांडेजी को दस्त लग गए. डॉक्टर ने कहा नींबू का इस्तेमाल करो.

दो दिन बाद….

डॉक्टर- अब दस्त कैसे हैं?

पांडेजी- नींबू हटाते ही फिर शुरू हो जाते हैं

डॉक्टर बेहोश…

मजनू (लैला से)- जब भी मैं पिताजी की तलवार देखता हूं

तो मेरा मन लड़ाई पर जाने को करता है

लैला- तो फिर चले क्यों नहीं जाते?

मजनू- क्या करूं, इसके बाद तुरंत उनकी नकली टांगों

की याद आ जाती है

भिखारी- साहब, पहले तो आप 50 रूपये देते थे…

अब सिर्फ 10 रूपये देते हो?

आदमी- पहले में सिंगल था, अब मेरी शादी हो गयी है

भिखारी- वाह साहब, हमारे ही पैसों से बीवी के साथ

ऐश कर रहे हो

पढ़ें मजेदार जोक्स: एक प्लेन तूफान में फंस गया, पायलट ने कहा, “किसी को बचने की दुआ आती है क्या?”

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button