Jokes

मजेदार जोक्स: लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया, उसने सोचा क्यों ना लड़की से अंग्रेजी में बात

एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक पुलिस वाला एक बुढ़िया से बोला…

पुलिसवाला- मैं कितनी देर से आपको

सीटी मारकर रोकने की कोशिश कर रहा हूं,

आप रुकती क्यों नहीं?

बुढ़िया ने शर्माते हुए जवाब दिया…

बुढ़िया- बेटा अब मेरी सीटी सुनकर रुकने की उम्र नहीं है

पत्नी- बाजार से दूध का एक पैकेट ले आओ.

हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो 6 ले आना

पति 6 पैकट दूध ले आया….

पत्नी- 6 पैकेट दूध

पति- हां 6 पैकेट ही लाया हूं,

क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे !

अब बताओ पति कहां पर गलत है

टीचर- हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए

खुदा का मतलब बताओ?

संजू: जो अपनी बीवी के सामने

मर्द बनने की कोशिश करता है,

उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है!

मोनू- पापा मेरी मैडम मुझे बहुत अच्छी लगती है

बाप- बेटा मैम मां के समान होती है

मोनू- आप तो बस अपने ही  चक्कर में लगे रहिए

प्रीतो- सुना है कि स्वर्ग मे पति और पत्नी को

साथ-साथ नही रहने देते, ऐसा क्यों?

संजू- अरे पगली इसलिए तो उसे स्वर्ग कहते हैं

संता-  यार ये बीवियां तो आतंकवादी से भी ज्यादा खतरनाक हैं

बंता- वह कैसे?

संता- आतंकवादी को या तो पैसे चाहिए या आपकी जान,

पर इन्हें तो दोनों चाहिए!!

एक खरगोश अपने जीवनकाल में दौड़ता है, उछलता कूदता है,

मस्ती करता है और फिर भी 15 साल तक ही जीवित रहता है.

जबकि एक कछुआ न दौड़ता है और ना कुछ करता है फिर भी

300 सालों तक जिंदा रहता है.

मोरल- एक्सरसाइज जाए भाड़ में, निश्चिंत होकर सोएं.

बाहर ठंड है!

संता बंता को गुस्से से बोल रहा था…

संता- यार, जब मैंने तुझे खत लिखा था कि मेरी शादी में जरूर

आना, तो तू आया क्यों नहीं

बंता- ओह यार, पर मुझे खत मिला ही नहीं!

संता- मैंने लिखा तो था कि खत मिले या ना मिले तू जरूर आना

मरीज डाक्टर के पास गया,

डाक्टर ने पूछा, “कौन सा ग्रूप है आपका?”

मरीज- नादान परिंदे

डाक्टर- ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं, व्हाटसअप की औलाद

लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया.

उसने सोचा क्यों ना लड़की से अंग्रेजी में बात करूं.

उसने लड़की से पूछा, “अंग्रेजी चलेगी?”

लड़की शर्माते हुए बोली, “जी प्याज़ और नमकीन साथ हो तो

देसी भी चलेगी!!”

पढ़ें मजेदार जोक्स- छोटू की शादी नहीं हो रही थी तो वह अजमेर मन्नत मांगने गया…

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button