Jokes

मजेदार जोक्सः टीचर- बताओं कांग्रेस की स्थापना किसने की थी?

हंसो मुस्कराओ और दिल खलकर जियो क्या पता कल हो ना हो….वैसे तो यह एक फिल्म का डॉयलाग ही है, लेकिन बात तो एक दम सही है। हम अपने जीवन की भागदौड़ में इतना उलझ जाते हैं कि हंसने औऱ खुश रहने के मे तलाशने पड़ते हैं। हंसते रहने के लिए किसी बड़ी खुशी का इंतजार ना करें। छोटी छोटा बातों में ही खुशी ढूंढ लें। हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे जोक्स जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

 

वर्मा जी वकील से – मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए , वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही
वकील -एक बार अच्छी तरह से सोच लो , ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती

डॉक्टर- आपकी पत्नी बस दो – तीन दिन की मेहमान है , I am sorry

पति- इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहिब ये 2-3 दिन भी जैसे तैसे कट ही जायेंगे

पति- तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं।

पत्नी- क्यों क्या हुआ?

पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?

टीचर- नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?

संजू- हां मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक!

टीचर-कौन सी?

संजू- फेसबुक

बेटा: पापा, आप परेशान क्यों हैं?

पापा : जिनके नसीब में सुख न लिखा हो ना बेटा, उनकी बीवी छुट्टियों में भी मायके नहीं जाती

पापा नाश्ता कर रहे थे, अचानक फोन बजा,

पापा – मेरे ऑफिस से होगा,पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूँ

बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं

पापा – अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना

बेटी – अरे फ़ोन मेरे लिए था

पापा बेहोश…

एक चीता सिगरेट का कश लगाने ही वाला था कि अचानक चूहा वहा आया और बोला- भाई छोड़ दो नशा, आओ मेरे साथ, देखो जंगल कितना खूबसूरत है।चीता चूहे के साथ चल दिया।

आगे हाथी कोकीन ले रहा था, चूहा फिर बोला- भाई छोड़ दो नशा, आओ मेरे साथ, देखो जंगल कितना खूबसूरत है।

हाथी भी साथ चल दिया।

आगे शेर व्हिस्की पीने की तैयारी कर रहा था, चूहे ने उसे भी वही कहा।

शेर ने ग्लास साइड पर रखा और चूहे को 5-6 थप्पड़ मारे।

हाथी बोला- अरे क्यों मार रहे हो

शेर- ये हरामखोर रोज अफीम मारके सबको ऐसे ही जंगल घूमाता है।

टीचर- बताओ कांग्रेस की स्थापना किसने की?

स्टुडेंट- पता नहीं सर किसने की, लेकिन विसर्जन तो राहुल गांधी ही करेंगे।

इतिहास गवाह है कि जब कोई नया ल आया है तो साल भर से ज्यादा नहीं टिक पाया है।

पति-जब भी कोई समस्या आती है चाहे कितनी ही मुश्किल क्यों न हो मैं तुम्हारी फोटो देख लेता हूँ और समस्या गायब हो जाती है!

पत्नी-देखा, तुमने मैं तुम्हारे लिए कितनी चमत्कारी और भाग्यशाली हूँ!

पति-हा बिल्कुल, मैं तुम्हारी फोटो को देखता हूँ और अपने आप से कहता हूँ कि क्या इससे बड़ी भी कोई समस्या हो सकती है?

यह भी पढ़ें

मजेदार जोक्स: एक लड़की की बॉयफ्रेंड से बहुत दिनों से बात नहीं हुई थी, लड़की ने रोमांटिक होकर

मजेदार जोक्स- छोटू की शादी नहीं हो रही थी तो वह अजमेर मन्नत मांगने गया…

Back to top button