Jokes

मजेदार जोक्स- छोटू की शादी नहीं हो रही थी तो वह अजमेर मन्नत मांगने गया…

हंसना हंसाना जिंदगी की सबसे खूबसूरत चीज है। हंसता हुआ हर व्यक्ति बहुत प्यारा लगता है। जब जिंदगी टेंशन दे तो उसे खुलकर अपनी हंसी दें, टेंशन अपने आप कुछ पल के लिए गायब हो जाएगी। आज आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

90 साल के एक बुजुर्ग की 10 करोड़ की लाटरी लग गई। इतनी बड़ी खबर सुनकर कहीं दादाजी खुशी से मर न जाएं, यह सोचकर उनके घरवालों ने उन्हें तुरंत जानकारी नहीं दी।

सबने तय किया कि पहले एक डॉक्टर को बुलवाया जाए फिर उसकी मौजूदगी में उन्हें यह समाचार दिया जाए ताकि दिल का दौरा पड़ने की हालत में वह स्थिति को संभाल सके।

डॉक्टर साहब दादाजी के पास गए कुछ देर इधर उधर की बातें कीं फिर बोले, दादाजी, मैं आपको एक शुभ समाचार देना चाहता हूं। आपके नाम दस करोड़ की लाटरी निकली हैं।”

दादाजी बोले- अच्छा! लेकिन मैं इस उम्र में इतने पैसों का क्या करूंगा पर अब तूने यह खबर सुनाई है तो जा, आधी रकम मैंने तुझे दी।”

यह सुन डॉक्टर साहब धम् से जमीन पर गिरे और वही बिचारे निकल लिए।

नागिन डांस का कीड़ा अधिकतर हिंदुस्तानी मनुष्यों में उसी वक्त प्रेश कर गया था,जब वह बचपन में…..

मां के कुछ ना खरीदने पर जमीन पर लोट जाया करते थे।

सिर्फ मार्क जुकरबर्ग ही दुनिया का अकेला ऐसा इंसान है…

जिसकी मां बोलती है, बेटा टाइम पास छोड़ और फेसबुक पर ध्यान दे

अगर आप पत्नी और कामवाली बाई के बीच की बात सुनें तो ऐसा लगेगा मानों प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से बात कर रहे हैं।
जैसे कि…

सुनो, कल टाइम से आ जाना हां।

कल दो बार आ जाना, देखो मैं इंतज़ार करूंगी, धोखा मत दे देना ऐन टाइम पे।

मैं कब से तुम्हारा इंतज़ार कर रही थी। आज बहुत देर कर दी, कल थोड़ा जल्दी आ जाना।

और सबसे क्लासिक- देखो जब भी छोड़ना हो तो पहले से बता देना, एकदम से मत छोड़ना ताकि मैं दूसरा इंतजाम कर सकूं।

एक बार एक अमीर आदमी एक लड़की से प्यार हो गया।  उसने ठान लिया कि वह उसी से शादी करेगा।एक दिन उसने लड़की के पिता के आगे शादी का प्रस्ताव रख दिया कि अगर आप अपनी बेटी की शादी मेरे साथ करवा दें तो मैं उसके वजन के बराबर आपको सोना दूंगा।

यह सुनकर लड़की के पिता कुछ सोच में पड़ गए और सोचने के बाद बोले कि

आप मुझे कुछ समय दीजिये।

आदमी: कुछ दिन और, क्या आप कुछ और सोचना चाहते हैं?

पिता: नहीं, सोचना तो कुछ नहीं बस मेरी बेटी का वजन थोडा बढ़ जाये!

अच्छी शक्ल ना होना कोई पाप नहीं है, लेकिन बंदर जैसी शक्ल लेकर  फेसबुक पर 70 लोगों को टैग करना आतंकवाद है।

चीकू दुकानदार से- गोरा करने वाली क्रीम है आपके पास

दुकानदार- हां है

चीकू फिर लगाते क्यों नहीं मैं डर जाता हूं।

जो लोग शिकायत कर रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ जगहों का नाम क्यों बदल रहे हैं।

उन्हें पता होना चाहिए कि उनका खुद का नाम पहले अजय सिंह बिष्ट था।

यह भी पढ़ें

Back to top button