Bollywood

बिग बॉस 12: जसलीन के मुंह पर अनूप जलोटा ने कही ऐसी बात की उनकी बोलती बंद हो गई

 न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बिग बॉस के शो में आज दिन है वीकेंड के वार का जब सलमान आकर घर वालों की क्लास लगाते हैं। आज का दिन घरवालों के लिए मस्तीभरा तो होता ही है साथ ही कुछ लोगों के ऊपर आज से घर से बेघर होने की तलवार लटकती रहती है। जिस वजह से घर के अंदर चिंता का माहौल भी देखने को मिलता है।

जैसा कि सब जानते हैं कि यह शो विवादों से भरा हुआ है और इस बार भी शो में विवादित कंटेस्टेंट और कई ऐसे विवादित वाक्ये हुए जिसके बाद  ये शो हर वक्त चर्चा में बना रहा। लेकिन आज इस शो का एपिसोड अपने आप में कुछ खास होने वाला है और उसकी एक नहीं बल्कि कई वजहे हैं। तो चलिए बताते हैं आपको आज के शो की कुछ अपडेट्स।

शो मेकर्स ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया है जिसमें शिवाशीष घर में हल्ला मचाते नजर आ रहे हैं और घर के नियमों को तोड़ रहे हैं। हालांकि कि ये पहली बार नहीं है कि घर में नियमों को तोड़ा गया हो लेकिन इस बार नियम का तोड़ना शिवाशीष पर इतना भारी पड़ जाएगा ये उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। आज के शो में सलमान इस बात पर शिवाशीष को लताड़ते हैं और उनके द्वारा घर के नियमों को तोड़ने पर अफसोस जताते हैं। सलमान, शिव से कहते हैं कि आप श्रीसंत के नक्शे-कदम पर चलने की कोशिश कर रहे हो और शो की बेइज्जती कर रहे हो बार-बार समझाने पर भी आपने नहीं समझा, सलमान की इस बात पर शिवाशीष सॉरी बोलते हैं लेकिन सलमान उनको कहते हैं कि अब बहुत लेट हो गया है और अब बिग बॉस आपको घर से निष्कासित करते हैं। देखे वीडियों-

वहीं शो मेकर्स ने एक दूसरा वीडियो जारी किया है जिसमें दिखाया गया है कि भजन सम्राट एक बार फिर से बिग बॉस 12 के घर में आए हैं और उनको जसलीन से मिलवाया गया है, जसलीन अनूप को देखकर बहुत खुश होती हैं। फिर सलमान दोनों से सवाल करते हैं कि क्या आप दोनों बीते 3-4 सालों से रिलेशनशिप में हो जिस पर अनूप जी जो जवाब देते हैं वो सुनकर जसलीन के होश उड़ जाते हैं। देखें वीडियो-

बता दें कि जब से दोनों घर में आए हैं तभी से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर काफी बातें चल रही थी लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद अनूप ने अपने और जसलीन के रिश्ते से साफ इंकार कर दिया, ये बात जब जसलीन को पता लगी तो उन्होंने कहा कि वो पहले अनूप जी से बात करेंगी और आज अनूप जी उनके सामने थे और पूरी जनता के सामने उन्होंने अपने रिश्ते से साफ इंकार कर दिया।

हम आपको बता चुके हैं कि करणवीर की वाइफ टीजे संधू ने बिग बॉस को एक ओपने लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने बोला था कि करणबीर को जानबूझकर शो में ह्यूमिलिएट किया जाता है खासकर से वीकेंड का वार वाले दिन। ये बात सलमान ने करणवीर को बताई और साथ ही कहा कि आज के बाद वो शो में करण से इंटरेक्शन नहीं करेंगे। देखें वीडियो-

अब देखना होगा कि एक के बाद एक आज घर वालों को मिलने वाले झटके के बाद घर के अंदर का माहौल कैसा होने वाला है, क्योंकि आज जो बिग बॉस ने शिवाशीष को घर से निकाला है उसे देखकर यही लग रहा है कि अब घर का हर एक सदस्य बिग बॉस के द्वारा बताई गई बातों का ध्यान रखेगा और नियमों को नहीं तोड़ेगा।

Back to top button