Jokes

मजेदार जोक्स: एक प्लेन तूफान में फंस गया, पायलट ने कहा, “किसी को बचने की दुआ आती है क्या?”

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया तो उसके

10 साल के भतीजे ने उठाया.

लड़की- अपने अंकल को फोन दो

लड़का- वो तो बाथरूम में हैं, आपका नाम?

लड़की (इठलाकर)- उनसे कहो कि उनकी जानेमन का फोन है.

इसके बाद बच्चे ने जो कहा उसे सुनकर लड़की के होश उड़ गए….

बच्चा- लेकिन आंटी, मोबाइल में तो चुड़ैल लिखा हुआ है!

पत्नी- तुम दिन भर दूसरी महिलाओं को देखते रहते हो.

पति- अरे भाग्यवान, ऐसा नहीं है.

पत्नी- जानते हो गधा कभी अपनी वाली

के अलावा दूसरी की तरफ नहीं देखता.

पति- तभी तो उस कमबख़्त को गधा कहते हैं.

एक प्लेन तूफान में फंस गया.

पायलट ने यात्रियों से कहा, “किसी को बचने की दुआ

आती है क्या?”

एक बाबा खुश होकर बोला- हां, मुझे आती है

पायलट- ठीक है बाबा आप दुआ कीजिये, एक पैरासूट कम है

शादी की पहली रात लड़का अपनी बीवी को सिर्फ किस करके सो गया.

सुबह मां बोली- बहू, मंदिर जाने से पहले नहा लेना.

बहु (गुस्से में)- सिर्फ मुंह धो लेती हूं बाकी सब ठीक है

सुहाग रात के दिन लड़की अपने पति से बोली…

लड़की- देखो प्लीज मेरे पास मत आना.

पति- लेकिन क्यों?

लड़की- मैंने मम्मी से वादा किया था कि शादी के

बाद ये सब छोड़ दूंगी

पति बेहोश….

दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए.

जज ने पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?

महिला बोली- जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं

जज ने पूछा- वो कैसे?

महिला ने कहा- इनकी जब मर्ज़ी होती है मुझे खरी-खोटी

सुना देते हैं और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की

मशीन निकाल देते हैं

एक अमीर लड़की को स्कूल में गरीब परिवार पर निबंध

लिखने को कहा गया.

ज़रा गौर फरमाइए लड़की ने क्या लिखा….

“एक गरीब परिवार था. पिता गरीब,  मां गरीब, बच्चे गरीब.

परिवार में 4 नौकर थे, वह भी गरीब.

स्कार्पियो कार थी वह भी टूटी हुई थी. उनका गरीब ड्राइवर

बच्चों को उसी टूटी कार में स्कूल छोड़ के आता था.

बच्चों के पास पुराने सैमसंग मोबाइल थे. बच्चे हफ्ते में सिर्फ 3 बार

ही ताज होटल में खाते थे बाकि दिन घर पर.

पढ़ें मजेदार जोक्स: सास बहु का झगड़ा हो रहा था, सास- मैंने अपने बेटे को 9 महीने कैरी किया है

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button