Jokes

मजेदार जोक्स: कर्मचारी अपने साहब से – साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो?

हंसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात हम सबसे सुनते हैं. हंसने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए. ये स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है साथ ही आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देता है. फिल्म ‘कल हो ना हो’ की ये लाइन ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’ हम सब पर बिलकुल फिट बैठती है. छोटी सी जिंदगी है और सब को खुश रहकर बितानी चाहिए. एक ना एक दिन तो सभी को मरना है. लेकिन अब सवाल ये है कि खुश कैसे रहा जाए? यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम आपके लिए वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

इंसान- भगवान लड़कियां हमेशा प्यारी होती हैं पर

बीवी क्यों इतनी खतरनाक होती हैं?

भगवान- क्योंकि लड़कियां मैं बनता हूं और उन्हें

बीवी तुम बनाते हो.

तुम्हारी समस्या, तुम झेलो!!

जापानी सोच- अगर वह कर सकता है, तो मैं भी कर सकता हूं.

अगर कोई भी नहीं कर सकता, तो मुझे जरूर करना चाहिए.

भारतीय सोच- अगर वह कर सकता है, तो उसे करने दो.

अगर कोई भी नहीं कर सकता, तो फिर मैं कौन सा जेम्स बांड हूं.

अपने प्यार का इज़हार करते हुए लड़का बोला है…

लड़का- आई लव यू, मुझसे शादी कर लो

लड़की- थप्पड़ खायेगा अभी

लड़का- बारात में आई है क्या, फिर मुक्का भी खाएगी

पति- दिन भर सोती रहती हो

पत्नी- तो क्या आराम भी ना करूँ?

पति- चाय बना दो जल्दी से

पत्नी- खुद बना लो ना

पति- मेरे सर में तेज दर्द है

पत्नी-  हां तो मेरे भी गले में दर्द है

पति- ठीक है इधर आओ…तुम मेरा सर दबा दो और

मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं

पत्नी- आज के बाद मैं तुमसे कभी

बात नहीं करूंगी

पति- वेरी गुड

पत्नी- तुम जानना नहीं चाहोगे कि

मैं बात क्यों नहीं करना चाहती?

पति- नहीं जानेमन.. मैं तुम्हारे हर फैसले की इज्जत करता हूं

पति और पत्नी में झगड़ा चल रहा था.

पति- तुझसे शादी करने से अच्छा तो मैं कुंवारा

ही रहता

पत्नी- मैंने भी अपनी मां की बात मान ली

होती तो अच्छा होता

पति- क्या कहती थी तेरी मां?

पत्नी- कहती थी मत कर इस लड़के से शादी

पति- हे भगवान! मैं आज तक उस भली औरत

को बुरा समझता रहा जो मुझे बचाना चाहती थी

पढ़ें: मजेदार जोक्स: सास अपने 3 दामाद का प्यार देखने के लिए नदी में कूद गयी, पहले दामाद ने उसे बचा

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button