Jokes

मजेदार जोक्स: इंटरव्यूअर (पप्पू से)- मैं तुमसे सिर्फ एक ही सवाल पूछूंगा, बताओ जिंदगी में क्या

एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

फेसबुक और व्हाट्सएप का भूत लोगों

पर इस कदर सवार है कि एक लड़की मरने

के बाद जब ऊपर गयी तो यमराज ने पूछा

यमराज- बेटी बता कहां जायेगी नरक में या स्वर्ग में?

लड़की- धरती से बस मेरा मोबाइल और चार्जर मंगा दो,

मैं तो कहीं भी रह लूंगी

 

इंटरव्यूअर- मैं तुमसे सिर्फ एक ही सवाल पूछूंगा.

बताओ जिंदगी में क्या खोया है और क्या पाया है?

स्मार्ट लड़का- सर जिससे मिठाई बनती है वो खोया है

और जो चारपाई में लगा होता है वो पाया है.

इंटरव्यूअर बेहोश होते होते बचा..

पति ने नई कार खरीदी और सोचा कि बीवी

को सरप्राइज दिया जाए.

घर पहुंचते ही पति बीवी कि ओर जोर से आवाज़ देते

हुए बोला- “डार्लिंग, तुम्हारा इतने सालों का सपना आज पूरा हो गया”

बीवी दौड़ती हुई रसोईघर से बाहर आई

और चिल्लाई- “हाय, हाय! सासू मां को क्या हो गया. सुबह

तो अच्छी खासी थीं”

सुहागरात को पति पत्नी का घूंघट उठा

कर बोला, “आज से हम पति पत्नी हैं. घर में सभी को सम्मान देना,

उनका आशीर्वाद पाना, छोटों को प्यार देना, सभी के साथ अच्छा बर्ताव करना,

सुबह-शाम भगवान की पूजा पाठ करना. घर में किसी को अपशब्द मात बोलना”.

तभी पत्नी उठी और दरवाजा खोल कर चिल्लाई- “सब अंदर आ जाओ,

सत्संग चल रहा है”.

तलाक के केस में कोर्ट का पति को आदेश- आधी पगार पत्नी

को देनी पड़ेगी.

पति (खुशी से पागल)- साला, अब आधी पगार तो मेरे पास रहेगी.

एक लड़का बस में लड़की को बहुत देर से घूर रहा था

लड़की- तुम्हारी बहन नहीं है क्या?

लड़का- है, इसलिए तो देख रहा हूं

लड़की- क्यों?

लड़का- मेरी बहन को भाभी चाहिए

पत्नी- सुनते हो, अखबार में छपा है कि शराब पीना

सेहत के लिए हानिकारक है

शराबी पति- तो क्या इसे बंद कर दूं?

पत्नी- जी बिल्कुल, वादा करो कि आज से ये सब बंद कर दोगे

पति- मैं तुमसे जो वादा करता हूं उसे कभी नहीं तोड़ता.

अब कल से घर में अखबार आना बंद…

पढ़ें मजेदार जोक्स: लड़की शादी में आये अपने पुराने बॉयफ्रेंड से कहती है, लड़की- कल मेरी शादी है और

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button