होना चाहते हैं आर्थिक तंगी से मुक्त, तो अपने घर में ज़रूर रखें ये चार चीज़ें
जिंदगी के एक मोड़ के बाद हर कोई अपने पैरो पर खड़े होना चाहता है। आज की भागमभाग दुनिया में लोगों के पास समय भले ही कम हो, लेकिन हर कोई अपनी फैमिली को पूरी सुख सुविधा देना चाहता है, जिसके लिए वे अक्सर मेहनत करते हैं। जी हां, अगर आप अपनी फैमिली के लिए बहुत मेहनत करते हैं और फिर भी घर में सुख शांति नहीं होती है, तो इसके लिए आपको कुछ चीज़ों का बड़ा ध्यान रखना चाहिए। वास्तु के मुताबिक, घर में कुछ चीज़े ऐसी रखनी चाहिए, जिनकी मदद से आपके घर में खुशियों का ही बसेरा हो। तो चलिए जानते हैं कि घर में किन चीज़ों को हमेशा रखना चाहिए।
घर में खुशहाली और सकारात्मक शक्तियों के लिए आपको कुछ चीज़ों को हमेशा रखना चाहिए। इससे आपकी फैमिली पर आने वाली सभी मुसीबते अपने आप दूर हो जाती हैं। इसके अलावा वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आप इन चीज़ो को रखेंगे तो आपके घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी और न ही आपके नौकरी पर कोई खतरा मंडराएगा। संक्षेप में कहे तो आपके परिवार में खुशियां ही खुशियां रहेंगी। तो चलिए जानते हैं कि घर में सुख शांति के लिए किन किन चीज़ों को रखना चाहिए, जिससे आपको लाभ मिल सके।
घर में सुख शांति के लिए ज़रूर रखें ये चीज़े
शहद
शहद अपने मिठास के लिए जाना जाता है, ऐसे में अगर आपके घर में मिठास से भरा शहद हमेशा मौजूद होगा तो आपके रिश्ते एकदम मीठे मीठे बने रहेंगे। इसके अलावा यह नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में भी सहायक है। इसलिए आपको हमेशा अपने घर में शहद ज़रूर रखना चाहिए, ताकि घर में सुख शांति बनी रहे।
यह भी पढ़े – अगर चाहते हैं पैसों की बरकत तो घर में आज ही लगाएं ये पौधे, जिंदगी भर नहीं कोई होगी धन की कमी
पानी
यूं तो हर किसी के घर में पानी होता ही है, लेकिन अगर आप पानी को हमेशा साफ रखेंगे तो इससे आपके घर में आने वाली नकारात्मक शक्तियां पूरी तरह से गायब हो जाएंगी और आपके कुडंली से सभी दोष दूर हो जाएंगे। इसलिए हमेशा अपने घर में साफ सुथरा पानी ही रखें, ताकि आप हमेशा मुस्कुराते रहें।
देसी घी
अगर आपके घर में देसी घी है तो समझिए आपकी आधी मुश्किलें इससे दूर हो जाएंगी। इसके अलावा अगर आप घी से बने दीपक जलाएंगे तो घर से सारी मुश्किले दूर हो जाएंगी और घर का वातावरण पूरी तरह से अनुकूलित हो जाएगा। इसलिए आपको अपने घर में देसी घी का दीपक ज़रूर जलाना चाहिए।
चंदन
चंदन की खूशबू तो सबको बहुत ज्यादा पसंद आती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में चंदन होने की वजह से आप बड़ी से बड़ी मुसीबतों से बच सकते हैं। घर की सुख शांति के लिए थोड़ा चंदन ज़रूर रखें, ताकि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाएगी।