Viral

दीपवीर की शादी पर कुछ बॉलीवुड स्टार हुए खुश तो कुछ रहे नाखुश, एक ने की शिकायत ‘मुझे तो बुला लिया होता’

दीपवीर यानी की दीपिका और रणवीर ने आज अपनी शादी का एक पड़ाव पूरा कर लिया है और जैसी की जानकारी है उसके अनुसार कल यानी की 15 नवम्बर को बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित जोड़ी कोंकण रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बांध जाएगी। मगर आपको यह भी बताते चलें की जितनी शानदार यह शादी हो रही है उतनी ही तरह की बातें भी उठ रही हैं। असल में आपको बता दें की दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी में बहुत ही सीमित मेहमानों को बुलाया था जिसकी वजह से कुछ तो बहुत ही ज्यादा उत्सुक रहे जबकि कुछ ने अलग अलग तरह से अपनी नाराजगी जाहीर की, तो चलिये जानते है की आखिर कौन कौन हैं वो स्टार्स जो इस शादी से पर दिखे खुश और कौन कौन रहे नाखुश।

ससबे पहले बात करते हैं अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म एयरलिफ्ट की अभिनेत्री ‘निमरत कौर’ की जिसने दीपवीर की शादी पर उन्हे ढेर सारी बधाइयाँ देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ‘ जिंदगी के हर कदम पर तुम्हारा आपस में साथ बना रहे।’

दीपिका और रणवीर की एतिहासिक शादी के खास मौके पर ड्यूरेक्स कंपनी की तरफ से भी बधाई मिली है, असल में रणवीर सिंग ने इस कंपनी के लिए एड भी किया हुआ था और इसी वजह से इस खास मौके पर कंपनी के ट्विट्टर हैंडेल से दीपवीर को बधाई संदेश देते हुए लिखा है ‘ हमने आपको कवर कर लिया है।’

बताते चलें की बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ने भी इस चर्चित जोड़ी की शादी पर भी बधाई संदेश दिया और उन्होने अपने ट्विट्टर पर बधाई संदेश देते हुए लिखा है की यह जोड़ी वाकई में बहुत प्यारी और खूबसूरत है, बधाई हो रणवीर, आप दोनों को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार।’

आपकी जानकरी के लिए बताते चलें की दीपिका-रणवीर की इस शादी में बॉलीवुड की कई नामी और मशहूर हस्तियों को न्योता नहीं दिया गया था और उनमे से एक नाम अनिल कपूर का भी था। बताते चलें की रणवीर सिंह के दादा और सोनम कपूर की नानी दोनों का ही भाई-बहन का रिश्ता हैं मगर बावजूद इसके इतना खास रिश्ता होने के बाद भी उन्होने अनिल कपूर के परिवार को शादी में नहीं बुलाया जिससे अनिल कपूर काफी खफा दिखे। हालांकि इन दिनों अनिल अपने पूरे परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहा है मगर जैसा की बताया जा रहा है इटली जाने से पहले दीपिका और रणवीर ने पूरे बॉलीवुड जगत से सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली, फराह खान और आदित्य चोपड़ा को अपनी शादी के लिए आमंत्रित किया था।

आपको यह भी बताते चलें कीइस शादी में किसी और को भी नही बुलाया गया था जो की बॉलीवुड का एक जानामाना चेहरा है। असल में हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के डैशिंग हंक जॉन अब्राहम की जिनहे इस शादी में ना बुलाये जाने से वो काफी खफा नजातर आए और उन्होने एक इवैंट के दौरान इस शादी को लेकर चौंका देने वाली बात कह दी। बता दें की जब ई=उनसे दीपवीर की शादी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके लिए यह पूरी तरह से समय की बर्बादी है। जॉन का यह बयान शायद दीपिका-रणवीर को नाराज कर सकता है मगर तब की तब देखेंगे फिलहाल तो दोनों की जिंदगी में ढेर सारी खुशियों की बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें :

Back to top button