Jokes

मजेदार जोक्स: एक महिला के व्रत से प्रसन्न होकर भगवान प्रकट हुए और उसे वर मांगने को कहा

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

बीवी- डार्लिंग देखो मैंने इसे पिछले 8 साल से नहीं पहना

फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है..

पति- कुछ तो खुदा का खौफ़ कर…

ये शॉल है!!

लड़के ने फेसबुक पे एक लड़की को पटाया.

लड़की- आप काम क्या करते हो?

लड़क- डार्लिंग मैं तो सुपर हीरो हूं

लड़की- अच्छा स्पाइडर मैन हो या आयरन मैन?

लड़का- नहीं, मैं तो वाचमैन हूं

पत्नी- अजी सुनते हो आजकल चोरियां बहुत हो रही हैं.

आज हमारे धोबी ने बेडशीट चुरा लिया

पति- कौन सा वाला?

पत्नी- अरे वही जो हम शिमला की होटल

से उठा लाए थे

एक दिन पप्पू ढेर सारी चॉकलेट खा रहा था.

एक आदमी ने देखा तो उससे रहा नहीं गया और वह पप्पू

को सलाह देने लगा.

आदमी- बेटा इतनी ज्यादा चॉकलेट नहीं खाते, सेहत के लिए ठीक नहीं होती

पप्पू- एक बात बोलूं मेरे दादा जी 105 साल के हैं

आदमी- अच्छा! क्या वो भी बहुत सारी चॉकलेट खाते हैं?

पप्पू- नहीं

आदमी तो फिर?

पप्पू- उल्लू के पट्ठे…वो अपने काम से काम रखते हैं,

तेरी तरह उंगलीबाजी नहीं करते

कई सालों बाद साली अपने जीजा के घर रहने गई.

एक दिन दोनों घूमने निकले.

साली(जीजा को चिढ़ाने के उद्देश्य से)- जीजा जी देखिए मुझे

देखकर उस लड़के की आंखों में कैसी चमक आ गयी है

जीजा(चिढ़कर)- आएगी क्यों नहीं! वह कबाड़ी वाला है,

कबाड़ को देखकर उसकी आंखें इसी तरह चमकने लगती हैं

टीचर- बच्चों बताओ सबसे ज्यादा नींद कब आती है?

बच्चे- सर एग्जाम वाली रात ऐसी नींद आती है

जैसी नींद की गोली खा के भी नहीं आती!!

टीचर बेहोश..

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली…

पत्नी- अजी सुनते हो?

पति- बोलो! क्या हुआ?

पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का

हार लेकर आए हो

पति- ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले

सास- कितनी बार कहा है कि बाहर जाओ तो

बिन्दी लगाकर जाया करो

मॉडर्न बहु- पर जीन्स पर बिन्दी कौन लगाता है?

सास- तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगानी है,

माथे पर लगा चुड़ैल माथे पर!!!

एक महिला के व्रत से प्रसन्न होकर भगवान प्रगट हुए और

उसे वर मांगने को कहा..

महिला- मेरा पति मेरे बिना कहीं न जाए

भगवान- और कुछ

महिला- मेरे पति के जीवन में मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ न हो

भगवान- और कुछ

महिला- उसे नींद तभी आये जब मैं उसके बगल में होऊं

भगवान- और कुछ

महिला- जब सुबह उसकी आंख खुले वो सबसे पहले मुझे देखे

भगवान- और कुछ

महिला- अगर मुझे एक छोटी सी खरोंच भी आ जाए तो

मेरा पति दर्द से कराह उठे

भगवान- और कुछ

महिला- बस भगवान!!

भगवान- तथास्तु!

और वो औरत एक स्मार्ट फोन में बदल गयी….

पढ़ें मजेदार जोक्स: एक धर्मगुरु शराबी को समझा रहा था, धर्मगुरु- इतनी दारु पियोगे तो सीधा नर्क जाओगे

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button