Bollywood

टीवी जगत की इन मशहूर अभिनेत्रियों के एक से ज़्यादा बार की है शादी, No.1 ने रियलिटी शो में ही की शादी

हर इंसान के जीवन में शादी का एक महत्वपूर्ण स्थान माना गया है हर व्यक्ति अपने जीवन में कभी ना कभी विवाह अवश्य करता है विवाह एक ऐसा बंधन होता है जिसमें दो लोग एक बंधन में बंधते हैं और जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने की कसम खाते हैं इस दिन को लेकर लोगों के मन में बहुत सी इच्छाएं रहती है हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके लिए यह खास लम्हा हमेशा यादगार बना रहे शादी सात जन्मों का बंधन माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि शादी का बंधन सात जन्मों तक निभाना पड़ता है परंतु वर्तमान समय के अनुसार देखा जाए तो यह कहावत कहीं ना कहीं गलत साबित होती है जब हम अपने आसपास लोगों को देखते हैं तो हमें इन सभी पर विश्वास नहीं होता है लोग शादी का रिश्ता एक जन्म भी नहीं निभा पाते हैं और एक दूसरे से तलाक ले लेते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां आए दिन तलाक की खबरें सुर्खियों में छाई रहती है परंतु इन सभी में आश्चर्य करने वाली बात यह है कि तलाक होने के बावजूद भी यह तलाकशुदा जोड़े एक दूसरे के अच्छे दोस्त बनकर रहते हैं और एक दूसरे के साथ घूमना फिरना खाना पीना लगा रहता है।

बॉलीवुड और टीवी जगत में एक से ज्यादा शादी करना जैसे कि एक तरह का फैशन बन गया है ऐसी बहुत सी जोड़ियां है जिन्होंने एक से अधिक शादी की है और बहुत सी जोड़ियां अपनी एक ही शादीशुदा जिंदगी में खुश है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से टीवी जगत की ऐसी कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनके एक से ज्यादा पति है।

डिंपी गांगुली

टीवी जगत की अभिनेत्री डिंपी गांगुली ने अपना पहला विवाह राहुल महाजन से एक रियलिटी शो “राहुल दुल्हनिया ले जाएगा” के दौरान ही कर ली थी परंतु इन दोनों का विवाह ज्यादा समय तक नहीं रुक पाया और कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्तो में खटास आने लगी थी जिसके बाद इन्होंने वर्ष 2015 में तलाक ले लिया था इसके पश्चात डिंपी गांगुली ने रोहित रॉय से दूसरा विवाह कर लिया था आज यह दोनों अपने वैवाहिक जीवन में काफी खुश दिखाई देते हैं।

स्नेहा वाघ

टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री स्नेहा वाघ ने टीवी सीरियल “एक वीर की अरदास-वीरा” में अहम भूमिका निभाई है स्नेहा वाघ ने अपनी पहली शादी विकास गुप्ता से की थी परंतु परंतु इन दोनों की शादी सफल नहीं हो पाई थी तब बाद में इन्होंने दूसरी शादी अनुराग सोलंकी से की थी परंतु सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि इनका दूसरा विवाह भी सफल नहीं हो पाया था।

दीपिका कक्कड़

टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने सीरियल “ससुराल सिमर का” में सिमर का किरदार निभाया है और यह इस सीरियल से काफी मशहूर भी हो गई है यह आजकल बिग बॉस में बतौर कंटेंस्टेंट नजर आ रही हैं इन्होंने हाल ही में शोएब इब्राहिम से विवाह किया है इनकी शादी की खबरें काफी सुर्खियों में रही थी क्योंकि इन्होंने शादी करने के लिए अपना धर्म बदल दिया था परंतु दीपिका कक्कड़ ने यह दूसरी शादी की है इससे पहले इनकी शादी वर्ष 2013 में रौनक मेहता से हुयी थी जो सफल नहीं हो पायी थी।

Back to top button