Jokes

मजेदार जोक्स: एक भूतनी बाल कटवाने इंसान के भेष में ब्यूटी पार्लर गयी, भूतनी- बाल कटवाना है

हंसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात हम सबसे सुनते हैं. हंसने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए. ये स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है साथ ही आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देता है. फिल्म ‘कल हो ना हो’ की ये लाइन ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’ हम सब पर बिलकुल फिट बैठती है. छोटी सी जिंदगी है और सब को खुश रहकर बितानी चाहिए. एक ना एक दिन तो सभी को मरना है. लेकिन अब सवाल ये है कि खुश कैसे रहा जाए? यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम आपके लिए वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

एक बार एक पंजाबी यूपी गया लेकिन वहां एक कुएं में गिर गया.

यूपी का एक आदमी वहां से गुजर रहा था तो उसने पंजाबी के चिल्लाने की आवाज सुनी.

यूपी वाला- अबे कौन है बे कुएं के अंदर?  

पंजाबी- ओ पाजी! अस्सी हां.

यूपी वाला- अबे दो-चार होते तो निकाल भी देते अब अस्सी को कौन निकाले.

पड़े रहो अंदर ही.

एक बॉस ने जब अपनी पत्नी को कमरे में आते देखा तो

बहुत ही सख्त लहजे में अपनी खूबसूरत सेक्रेटरी से बोला…

“अगर दफ्तर में कुर्सी-मेजों की कमी है तो इसका मतलब

ये नहीं कि तुम मेरी गोद में चढ़कर बैठ जाओ”

शादी के अगले दिन ही एक आदमी की बीवी मर गयी.

बेचारा खूब रो रहा था.

दोस्त- भाई क्या हुआ था भाभी जी को?

आदमी- कुछ नहीं, बस दही खा रही थी

और खाते-खाते ही…..

दोस्त- अच्छा ये बता, दही और बची है क्या??

पप्पू तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंचा.

ऑफिसर- अगर एक तरफ आपकी पत्नी हो और दूसरी

तरफ आपकी मां, तो आप क्या मारोगे?

पप्पू- पत्नी

ऑफिसर- अरे! आपको तीसरी बार बता रहा हूं कि आप ब्रेक मारोगे

साली- जीजा जी, ऑफर और लोफड़ में क्या फर्क होता है?

जीजा- अगर तुम मुझे रात के लिए इनवाइट करो तो ऑफर,

अगर मैं तुम्हें रात के लिए ऑफर दूं तो लोफड़.

पढ़ें : मजेदार जोक्स: टीचर- बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुस जाए तो तुम सबसे पहले

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button