Spiritual

हथेली का रंग खोलता है आपके स्वभाव और व्यक्तित्व का राज, जानिए क्या है आप में विशेषता

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार व्यक्ति की हथेली पर मौजूद रेखाओं और व्यक्ति की हथेली के रंग से उसके आने वाले समय और उसके व्यक्तित्व से जुड़े हुए बहुत से रहस्यों का पता चलता है हर व्यक्ति का भाग्य सारी उम्र एक जैसा नहीं रह सकता, हाथों की रेखाओं के माध्यम से भविष्य और भाग्य के बारे में जानकारियां हासिल की जा सकती है इसके अलावा हम अपने बीते हुए कल के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं परंतु आप सभी लोगों ने कई बार इस बात पर गौर किया होगा कि आपकी हाथों की लकीरें हमेशा एक जैसी नहीं रहती समय के साथ-साथ इन लकीरों में भी बदलाव होते रहते हैं जिस तरह की लकीरें 10 वर्ष पहले थी उस प्रकार की लकीरे आपके हाथ पर अभी मौजूद नहीं होंगी इनमें आपको बहुत बदलाव दिख रहे होंगें परंतु आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हाथ की रेखाएं और हाथों का रंग समय के साथ साथ बदलता रहता है।

दरअसल, हस्तरेखा ज्योतिष की मान्यता अनुसार हमारी हाथों की लकीरें शुक्ल पक्ष में देखी जा सकती है जिस प्रकार शुक्ल पक्ष में चंद्रमा का आकार बढ़ता है ठीक उसी प्रकार हाथों की रेखाएं भी बढ़ती रहती है जिस प्रकार कृष्ण पक्ष में चंद्रमा छोटा हो जाता है ठीक उसी प्रकार हमारी हाथों की लकीरें भी छोटी हो जाती है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आपकी हथेली के रंग से किस प्रकार भाग्य का पता चलता है इसके विषय में जानकारी देने वाले हैं।

सफेद रंग की हथेली

जिन व्यक्तियों की हथेली का रंग सफेद होता है इनका स्वभाव अध्यात्मिक होता है इन व्यक्तियों की ज्यादातर रूचि धार्मिक कार्यों की तरफ रहती है यह लोग धर्म पर काफी भरोसा रखते हैं इसके साथ ही इस तरह के व्यक्ति शांतिप्रिय भी माने गए हैं इन व्यक्तियों को ज्यादातर अकेला और एकांत में रहना पसंद होता है इनके जीवन में चाहे खुशी आए या फिर दुख दोनों ही समय में इनका स्वभाव एक ही देखने को मिलता है।

गुलाबी रंग की हथेली

जिन व्यक्तियों की हथेली गुलाबी रंग की होती है उन व्यक्तियों को अपने जीवन में कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है इसके अलावा इस तरह के व्यक्ति परिवर्तनशील माने गए हैं इनको अपने जीवन में परिवर्तन काफी पसंद है इनका यही स्वभाव लोगों को काफी अच्छा लगता है यह व्यक्ति क्षमा शील और सौम्य माने गए हैं।

काले और नीले रंग की हथेली

जिन व्यक्तियों की हथेली का रंग काला या फिर नीला होता है यह शुभ नहीं माना गया है शास्त्रों के अनुसार इस तरह की हथेली का रंग अशुभ होता है इस तरह के व्यक्ति बुरे स्वभाव के होते हैं और इनको अपने जीवन में कभी भी कामयाबी हासिल नहीं होती है।

लाल रंग की हथेली

जिन व्यक्तियों की हथेली का रंग लाल होता है यह बहुत धनवान और सौभाग्यशाली माने गए हैं इसके अतिरिक्त इन व्यक्तियों की प्रशंसा शास्त्रों में भी देखने को मिलती है इन व्यक्तियों के साथ सब कुछ अच्छा ही अच्छा होता है इनका स्वभाव गरम भी हो सकता है और यह नरम दिल के भी हो सकते हैं।

Back to top button