Bollywood

विदेशी रेसलर की राखी सावंत को जम कर पिटा निकली चीखें, पहुंची अस्पताल, देखें वीडियो

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: राखी सावंत से जुड़ी ये खबर आपको हैरत में डाल देगी औऱ शायद आप अपनी हंसी भी ना रोक सकें। जी हां ये खबर ही कुछ ऐसी है। दरअसल, राखी सावंत जो हर मौके पर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोंरना नहीं भूलती और तो और सबको अपनी जुंबान से पटखनी देती रहती हैं आज उन्हें ही किसी ने सार्वजनिक तौर पर चारों खाने चित्त कर दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स स्टेडियम की जहां पर रविवार को सीडब्ल्यूआई रेसलिंग कंपीटिशन हुआ, और इस इंटरनेशनल रेसलर द ग्रेट खली के इस महासंग्राम में डांसर राखी सावंत को विदेशी रेसलर को डांस चैलेंज देना इतना महंगा पड़ जाएगा ये उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा।

विदेशी रेसलर रेबेल को राखी सावंत ने रेसलिंग रिंग में उतरकर डांस का चैलेंज दिया था जिसे रेसलर ने तो पूरा कर दिया लेकिन इसके पीछे एक और कहानी है। दरअसल, विदेशी रेसलर रेबेल जब रिंग में उतरी तो वहां मौजूद महिलाओं को ओपन चैलेंज दिया और उन्हें रिंग में उतरकर खुद को हराने की बात कही, ऐसे में वहा मौजूद राखी सावंत ने रिंग में उतरकर उल्टा उन्हें डांस चैलेंज दे डाला। डांस चैलेंज तो महिला रेसलर ने पूरा कर दिया लेकिन साथ ही साथ राखी सावंत को भी पैरो से उठाकर जोर से रिंग पर पटक दिया। राखी सावंत का हाल इतना बुरा था कि उन्हें उठाने के लिए दो लोग भागे चले आए, उन्होंने राखी सावंत को उठाने की कोशिश की लेकिन फिर भी राखी सावंत सही तरीके से खड़ी नहीं हो पा रही थीं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, अब उनका एक वीडियो अस्पताल से सामने आया है जिसमें आइटम गर्ल इस वाक्ये को साजिश करार दे रही हैं और उनका मानना है की कोई उन्हें मारना चाहता है।

देखें वीडियो-

Back to top button