Jokes

मजेदार जोक्स: संता के बेटे का एक्सीडेंट हो गया, डॉक्टर- आपके बेटे के दोनों पैर काटने पड़ेंगे

एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

हमारे देश में समय के साथ आने वाला बदलाव :

पहले दुकानों में लिखा होता था कि ग्राहक भगवान होते हैं।

उसे पढ़कर खुद को देवता होने का एहसास होता था।

लेकिन अब लिखा होता है कि आपके ऊपर सीसीटीवी कैमरे की नज़र है,

इसे पढ़कर खुद को चोर होने जैसा लगता है

एक आलसी से मित्र ने कहा- सुना है तुम फौज में भर्ती हो रहे हो?

आलसी- अरे नहीं, मुझे तो यह भी पता नहीं कि बंदूक का

मुंह किधर रखकर चलाते हैं.

मित्र- इसमें क्या है? तुम बंदूक का मुंह किधर भी रखकर चलाओ,

देश का भला ही करोगे.

पत्नी ने अपनी मां को फोन किया

पत्नी- मां मेरा उनसे झगड़ा हो गया है, मैं 3-4 महीनों के लिए घर आ रही हूं.

अब दिल थाम लो…

मां- झगड़ा उस कमबख्त ने किया तो सजा भी उसे मिलना चाहिए.

तू वहीं रुक, मैं 5-6 महीनों के लिए आ रही हूं.

लड़कों को एक बाइक पर सवारी करते ट्रैफिक पुलिस ने रोका

पुलिस- ट्रिपल सवारी जुर्म है और तुम चार बैठे हो????,

ये सुनते ही चारों पीछे देखने लगे और एक साथ बोले- सालो, पांचवा कहां गिर गया,

जिसने पार्टी देनी थी?

एक काका को रात मे 12 बजे एक लड़की का फोन आता है.

काका- Hello, कौन

लड़की- हम तेरे बिन अब रह नही सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा

काका (Excited होकर )- कौन हो आप?

लड़की- तुझसे जुदा गर हो जायेंगे तो खुद से ही हो जायेंगे जुदा…!

काका (खुशी के मारे आंखों से पानी लाते हुए)- तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी….????

लड़की- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं

एक औरत का जब डॉक्टर मुआयना करने लगा

तो औरत बोली डॉक्टर साहब आप नर्स को भी अंदर बुला लीजिए.

डॉक्टर बोला- क्या आपको मुझ पर भरोसा नहीं है?

औरत बोली- आप पर तो भरोसा है,

लेकिन अपने पति पर नहीं वो बाहर नर्स के साथ बैठे हैं.

पत्नी अपने पति से कहती है…

पत्नी- जानते हो मैंने 16 सोमवार केवल तुलसी के पत्ते खाकर

काटे और 2 साल हर शुक्रवार को व्रत किया, तब कहीं जाकर आपको

पति के रूप में पाया

पति (हंसते हुए)- अगर ये नहीं करती तो क्या होता?

पत्नी- तो आपसे भी गया गुजरा पल्ले पड़ जाता

ये भी पढ़ें : पति पत्नी तलाक के लिए कोर्ट पहुंचे, जज- तुम दोनों के 3 बच्चे हैं, उन्हें आपस में कैसे बांटोगे?

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button