Jokes

मजेदार जोक्स: शादी के बाद हालचाल पूछने के लिए सास दामाद को फोन करती है, सास- क्या हाल है दामाद

भागदौड़ भरी इस जिंदगी में किसी को हंसाना बहुत कठिन माना जाता है. किसी का दिल तो आसानी से दुखाया जा सकता है पर किसी को खुशियां देना मुश्किल काम है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पिंकी ने भगवान से पूछा- मुझे रात को नींद क्यों नहीं आती है?

भगवान ने कहा- प्यार होने का नाटक मत कर.

तू दोपहर को खूब सोती है

एक दिन पप्पू की बीवी ने उसके फेसबुक प्रोफाइल की जांच पड़ताल की

बीवी गुस्से में पप्पू से बोली- तुम विदेशी लड़कियों से चैटिंग क्यों करते हो?

पप्पू ने उसे समझाते हुए कहा- अरे पगली, मैं तो अंतरराष्ट्रीय संबंध

सुधारने में मोदी जी की मदद कर रहा हूं.

उस दिन के बाद से पप्पू की बीवी बड़े शान से अपने

पड़ोसियों को यह बात बताती है

टीचर ने बच्चों से पूछा..

टीचर- अगर तुम्हारा best friend और Girlfriend दोनों डूब

रहे हो तो तुम किसे बचाओगे?

स्टूडेंट- डूब जाने दो सालों को….आखिर वो दोनों एक साथ कर क्या रहे थे?

टीचर ने गधे के सामने एक बोतल दारु की रखी

और एक बाल्टी पानी की.

गधा सारा पानी पी गया…

अध्यापक ने बच्चों से पूछा, “तो तुमने क्या सीखा”?

बच्चे- जो दारु नहीं पीता वो गधा है.

चम्पू (गम्पू से)- क्या हुआ, तू लड़की देखने गया था…कैसी लगी?

गम्पू- काले रंग की है, कान से भी कम सुनती है.

चम्पू- अरे, जरा अंग्रेजी में ठीक से बता ना

गम्पू- अरे मेरे यार, मेरे कहने का मतलब है कि ‘ब्लैक-बैरी’ है!!

संता- मेरे पापा इतने होशियार हैं कि वो जब भी माचिस लेते

हैं तो माचिस की तीलियां डिब्बी खोलकर गिनते हैं

बंता- अरे, यह तो कुछ भी नहीं. मेरे पापा तो इतने होशियार हैं कि

वो जब भी माचिस लेते हैं तो सारी तीलियां जलाकर देखते हैं.

एक लड़की गिफ्ट के दुकान पर पहुंची.

3 घंटे तक गिफ्ट देखने के बाद उसने इशारा करके पूछा..

लड़की- ये हंसती हुई चुड़ैल कितने की है?

दुकानदार(गुस्से में)- ये आइना है मैडम

डॉक्टर- तुम्हारा कान कैसे जला?

पप्पू- मैं कमीज प्रेस कर रहा था कि फोन आ गया,

मैंने जल्दी में फोन की जगह प्रेस को कान पर लगा लिया

डॉक्टर- तो दूसरा कान कैसे जला?

पप्पू- अब एम्बुलेंस को भी तो फोन करना था ना

बच्चा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली?

पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल

बच्चा- कमाल है !!! इतनी छोटी चीज के लिए इतनी

बड़ी मुसीबत मोल ली

शादी के बाद हालचाल पूछने के लिए सास

अपने दामाद को फोन करती है.

सास- क्या हाल है दामाद जी?

इतना सुनते ही दामाद झल्लाकर बोलता है…

दामाद- हमारी छोडिये मांजी, आपके घर

में तो अब सुकून है ना!!

देखें- ये 10 मजेदार तस्वीरें आपके जीवन में लगा देगी हंसी का तड़का, हंसते-हंसते हो जाएगा पेट दर्द

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button