Jokes

मजेदार जोक्स: शादी की पहली रात पति ने पत्नी का घूंघट उठाते हुए कहा, पति- आज मुझे वह सब चाहिए

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

पत्नी- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो?

जो बोलना हो सीधा मुझे बोला करो!

पति- देखो, जब टीवी में कोईं खराबी आती है तो कोई टीवी

को थोड़े ही बोलता है, गाली तो कंपनी वाले ही खाते हैं ना

500 का नोट और एक्स-रे की रिपोर्ट…

बंदा भले ही उसके विषय में कुछ भी ना जानता हो

पर हाथ में आते ही ऊंचा करके देखता जरूर है!!

रामायण में एक पात्र था बाली.

बाली के सामने जो भी जाता था उसका आधा बल बाली में चला जाता था.

मेरे साथ भी बिल्कुल ऐसा ही होता है. जैसे ही मैं घरवाली के सामने जाता हूं

तो काफी कमजोरी सी लगती है. ऐसा लगता है कि बाली इस युग में

पत्नी के रूप में अवतरित हो गए हैं

पिंकी अपने पति के साथ बैठकर चाय की चुस्कियां लेते हुए अखबार पढ़ रही थी.

अखबार पढ़ते हुए पिंकी को एक चटपटी खबर दिखी तो उसने पति से कहा…

पिंकी- खबर छपी है कि एक 80 साल के कुंवारे बूढ़े ने शादी कर ली

पति (ठंडी सांस भरते हुए बोला)- बेचारे ने लगभग पूरी जिदंगी समझदारी

दिखाई लेकिन बुढ़ापे में बेवकूफी कर बैठा

दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा…

बेटा- मां दादी कौन की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?

मां- बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं

चाचा वोट डालकर बाहर आए और पोलिंग एजेंट से पूछा..

चाचा- तेरी चाची वोट डाल गई क्या?

एजेंट ने लिस्ट चेक कर के कहा…

एजेंट- जी चाचा, वह वोट डाल गई

चाचा (भरे गले से बोले)- जल्दी आता तो शायद मिल जाती.

एजेंट- क्यों चाचा, आप साथ नहीं रहते?

चाचा- बेटा उसे मरे हुए 15 साल हो गए.

हर बार वोट डालने आती है पर मिलती नहीं

जापान ने 5G सिम भी लांच कर दी.

चीन ने शीशे का पुल बना दिया और हमारे भारत के युवा

अभी भी पेड़ पर दिल खुरच कर उसमें तीर घुसाकर लिख

रहे हैं, “कलुआ लव चिंकी”

चिंटू की गाड़ी कीचड मे फंस गई.

चिंटू का दोस्त- क्या हुआ यार चिंटू?

चिंटू- गाड़ी फंस गई यार. अब इंतजार कर रहा हूं.

दोस्त- किसका?

चिंटू- निरमा वाली चार औरतों का

पढ़ें : ये हैं आज के सबसे ज्यादा मजेदार चुटकुले, हंसकर लोटपोट ना हो जाएं तो कहियेगा

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button