Jokes

मजेदार जोक्स: वकील ने कटघरे में खड़ी खूबसूरत महिला से पूछा, वकील- परसों रात तुम कहां थी?

हंसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात हम सबसे सुनते हैं. हंसने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए. ये स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है साथ ही आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देता है. फिल्म ‘कल हो ना हो’ की ये लाइन ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’ हम सब पर बिलकुल फिट बैठती है. छोटी सी जिंदगी है और सब को खुश रहकर बितानी चाहिए. एक ना एक दिन तो सभी को मरना है. लेकिन अब सवाल ये है कि खुश कैसे रहा जाए? यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम आपके लिए वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

पति (पत्नी से)- प्रिये, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं.

पत्नी- तो क्या मैं नहीं करती? मैं तो तुम्हारे लिए पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं.

पति- पर तुम तो दिन रात मुझसे ही लड़ती रहती हो.

पत्नी- जानू, तुम ही तो मेरी दुनिया हो.

कामवाली (चिंकी से)- मैडम जी, आप अपनी साड़ी वापस ले लो.

चिंकी- क्यों?

कामवाली- जब भी मैं इसे पहनती हूं तो साहब आप को

समझकर मुझ पर ध्यान ही नहीं देते हैं और वो माली पीछे से आकर लिपट जाता है.

(चिंकी और उसके पति के बीच अब तक झगड़ा हो रहा है)

अध्यापक- भारतीय परिवार के सदस्य एक दूसरे को

प्यार करते हैं और एक दूसरे की परवाह करते हैं.

इसका कोई उदाहरण दो..

छात्र- बीमार एक होता है और खिचड़ी पूरा घर खाता है.

मास्टर ने रिटायर की अर्जी लगा दी है.

पप्पू अपनी बीवी के साथ घूमने जा रहा था.

ड्राइवर ने कार का शीशा इस तरह सेट किया कि उसकी बीवी

उसमें नजर आने लगी.

पप्पू यह देखकर ग़ुस्से में बोला…

पप्पू- मेरी बीवी को देखता है, पीछे बैठ गाड़ी मैं चलाऊंगा.

बॉयफ्रेंड- बेबी, तुम बहुत सुंदर लगती हो.

तुम्हें देखता हूं तो दिल खुश हो जाता है.

गर्लफ्रेंड (शरमाते हुए)- ओह जानू, तुम भी ना.

बॉयफ्रेंड- तुम परियों की तरह खूबसूरत लगती हो.

गर्लफ्रेंड- सच्ची-मुच्ची

बॉयफ्रेंड- हां

गर्लफ्रेंड- अच्छा ये बताओ तुम और क्या कर रहे हो अभी?

बॉयफ्रेंड- मजाक!

पढ़ें- मजेदार जोक्स: एक आदमी की साली उसकी बीवी से ज्यादा सुंदर थी, इस बात को लेकर वह हमेशा गुस्से

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button