अगर आपका बढ़ गया है शुगर? तो तुरंत करें यह 5 उपाय
वर्तमान समय में लोगों के खराब खान-पान और अनियमित जीवनशैली की वजह से बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इन्हीं समस्याओं में से एक शुगर की समस्या है यदि कोई व्यक्ति शुगर की परेशानी से पीड़ित होता है तो उसको बहुत सी तकलीफों का सामना करना पड़ता है शुगर से पीड़ित व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना पड़ता है इसके साथ साथ खाने पीने की चीजों पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी है यदि शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाता है तो इससे बहुत सी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां उत्पन्न होने लग लगती हैं अगर समय रहते इसको कम नहीं किया जाए तो यह समस्या और भी गंभीर रूप धारण कर सकती है अतः इन्हीं सबको ध्यान में रखते हुए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ब्लड शुगर को कम करने के लिए कुछ आसान उपाय बताने वाले हैं यह उपाय अपनाकर आप अपने शुगर को कम कर सकते हैं।
आइए जानते हैं ब्लड शुगर कम करने के उपाय
हरी सब्जियों का सेवन
अगर आपका शुगर लेवल बढ़ गया है तो इस स्थिति में आप अधिक से अधिक हरी सब्जियों का सेवन कीजिए आप हरी सब्जियों में पालक करेला लौकी गोभी आदि का सेवन कर सकते हैं इन सब्जियों में विटामिन बीटा कैरोटीन और मैग्नीशियम की मात्रा अच्छी खासी मौजूद होती है जो शुगर की समस्या में लाभकारी मानी गई है।
पैदल चलना
आप अपने ब्लड शुगर के बढ़ते स्तर को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए पैदल चलना या टहलना और हल्का फुल्का व्यायाम करना फायदेमंद साबित रहेगा इसलिए आप रोजाना सुबह-शाम टहलने की आदत डाल दीजिए।
विटामिन डी
अगर आप अपने ब्लड में शुगर की मात्रा को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने शरीर का विटामिन डी का स्तर बनाए रखें अगर आपके शरीर में विटामिन डी की मात्रा कम होती है तो इससे शरीर में इंसुलिन की मात्रा बढ़ जाती है इसलिए आप अपने शरीर में विटामिन डी का स्तर बनाए रखने के लिए विटामिन डी युक्त आहार का सेवन कीजिए।
जौ का सेवन
आप जौ का सेवन करके भी अपने ब्लड शुगर को नियंत्रित कर सकते हैं जौ में फाइबर की मात्रा अधिक पाई जाती है और ये शरीर में मौजूद ग्लूकोज स्तर को लंबे समय तक मेटाबॉलिज्म करने में मददगार साबित होता है इसलिए आप रोजाना किसी ना किसी रूप में जौ को अपने आहार में शामिल अवश्य कीजिए।
मेथी दाना
आप मेथी दाने का सेवन करके अपने ब्लड शुगर के स्तर को कम कर सकते हैं यह काफी फायदेमंद माना गया है अगर आप इसका रोजाना नियमित रूप से सेवन करेंगे तो आपका शुगर का स्तर कंट्रोल रहेगा।
उपरोक्त जो हमने आपको ब्लड शुगर लेवल के स्तर को कम करने के लिए 5 घरेलू उपाय बताए गए हैं अगर आप इसको अपनाते हैं तो इनकी सहायता से अपने ब्लड शुगर को नियंत्रित रख सकते हैं यह सभी चीजें काफी कारगर साबित मानी गई है इनकी सहायता से आपका शारीरिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा और आपको किसी भी प्रकार की बीमारियों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा इन सभी चीजों का उपयोग करके आप एक स्वस्थ जीवन शैली व्यतीत कर सकते हैं।